कश्मीर के हालात पर जेटली और जनरल रावत आज करेंगे सिक्युरिटी रिव्यू
Wed, May 17, 2017 7:05 PM
श्रीनगर.अरुण जेटली और जनरल बिपिन रावत बुधवार को श्रीनगर पहुंच रहे हैं। वो यहां सिक्युरिटी का रिव्यू करेंगे। बता दें कि राज्य के नौशेरा सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी की गई थी। पिछले कुछ दिनों से एलओसी पर तनाव बढ़ा है। 1 मई को पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर वॉयलेशन में 2 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने शहीदों के शव के साथ बर्बरता की थी। फील्ड कमांडर्स से मिलेंगे जेटली...
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, जेटली यहां फील्ड कमांडर्स से मिलेंगे। उन्हें घुसपैठ और सीजफायर वॉयलेशन से तेजी से निपटने के मुद्दे पर ऐड्रेस करेंगे। अफसरों की मानें तो अलगाववादियों से इंस्पायर स्टूडेंट्स के विरोध पर भी फोकस होगा।
- आर्मी के एक टॉप अफसर ने कहा, "घाटी में अशांति की वजह से सिक्युरिटी पर पड़ रहे असर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। ऐसे में, फोकस लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को सपोर्ट करके हालात से निपटने पर होगा।"
- बता दें कि मनोहर पर्रिकर से डिफेंस मिनिस्ट्री का एडिशनल चार्ज लेने के बाद जेटली का राज्य में यह पहला दौरा है।
बदला जरूर लेंगे: राजनाथ
- बता दें कि राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा था कि पुंछ में पाकिस्तान आर्मी की बर्बरता का शिकार हुए दो सैनिकों की शहादत का बदला जरूर लिया जाएगा, लेकिन इसका एलान पहले नहीं किया जा सकता।
- यूनियन होम मिनिस्टर ने आगे कहा- सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी में भी 10 से 15 दिन का वक्त लगा था।
दलदल से हमें मोदी ही निकाल सकते हैं: महबूबा
- शनिवार को सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि हमें कोई दलदल से निकाल सकता है तो वो नरेंद्र मोदी हैं।
- उन्होंने कहा कि मोदी लाहौर गए थे, ये उनकी ताकत को दिखाता है। मोदी जो फैसला करेंगे, उसका पूरा देश सपोर्ट करेगा।
घाटी में कब बिगड़े हालात?
- कश्मीर में 9 अप्रैल को श्रीनगर बाई पोल के दौरान भड़की हिंसा में 8 लोगों की मौत हो गई। इसी दौरान एक पत्थरबाज को सीआरपीएफ की जीप के बोनट से बांधने का मामला सामने आया। फोर्स ने कहा कि पत्थरबाजी से बचने के लिए ऐसा किया गया।
- वहीं, पुलवामा के एक स्कूल में आर्मी की कार्रवाई के बाद स्टूडेंट्स भी फोर्सेस पर पत्थरबाजी करने के लिए सामने आए।
- 1 मई को पुंछ सेक्टर में पाक ने सीजफायर वॉयलेशन किया। इसमें भारत के 2 जवान शहीद हो गए। बाद में पाक की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने LoC पार कर शहीदों के सिर काट लिए।
- 2 मई को संदिग्ध आतंकियों ने शोपियां में एक पुलिस पोस्ट पर हमला किया था। वे 4 इंसास और एक एके-47 राइफल लूटकर ले गए थे।
- इसके बाद 3 मई को पुलवामा में बैंक डकैती हुई। आतंकियों ने बैंक में हमला कर 4 लाख रुपए लूट लिए। यहां के एसपी मोहम्मद भट की मानें तो शुरुआती जांच बताती है कि इन डकैतियों में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ था।
- 4 मई को छिपे आतंकियों की खोज के लिए साउथ कश्मीर में 4 हजार जवानों ने साउथ कश्मीर खासकर शोपियां और पुलवामा में सर्च ऑपरेशन चलाया था।
Comment Now