नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि तीन सालों में किए गए किस काम पर वह खुशी मना रही है. इन तीन सालों में 'वादाखिलाफी' और 'अकर्मण्यता' के सिवाए कुछ नहीं हुआ है. राहुल गांधी ने किसानों के खुदकुशी के मुद्दे और बढ़ती बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछली तीन सालों में जनादेश के साथ धोखा हुआ है जिसके दम पर बीजेपी सत्ता में आई थी. राहुल ने ट्वीट कर कहा ' युवा नौकरी पाने के लिए संघर्ष रहे हैं, किसान खुदकुशी कर रहे हैं और जवान सीमा पर शहीद हो रहे हैं. सरकार आखिर किस बात पर जश्न मना रही है'.
Comment Now