Thursday, 22nd May 2025

कांग्रेस का आरोप : भाषण सुनने वालों को दिए 500-500 रुपए

Tue, May 16, 2017 8:01 PM

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमरकंटक यात्रा पर कहा है कि सरकार ने नर्मदा सेवा यात्रा के नाम पर लोकधन का दुरुपयोग किया है। इसके लिए बाकायदा मुख्य सचिव ने पैसा आवंटित किया है।

यादव ने कहा कि पीएम की इस यात्रा पर 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्होंने मांग की है कि नर्मदा सेवा यात्रा पर अब तक खर्च हुई राशि का ब्यौरा जनता के सामने सार्वजनिक करें। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री के भाषण को सुनने के लिए लोगों को 500-500 रुपए दिए गए। यह खर्च प्रशिक्षण के नाम पर दिया गया।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में विकास आयुक्त राधेश्याम जुलानिया द्वारा पीएम यात्रा के लिए 284 लाख की राशि स्वीकृत करने, सिंगरौली कलेक्टर के परिवहन व्यवस्था के लिए 85.60 लाख की मांग करने जैसे कई सरकारी पत्रों को भी उपलब्ध कराया गया।

यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री से हम पहले से मांग करते रहे हैं कि वे आने के पूर्व जांच करा लें, लेकिन अब साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार के घोटालों व लूट-खसोट में केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री की सहमति है। सरकार के प्रवक्ता मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस संबंध में अपना पक्ष देने से इनकार कर दिया।

यूपीए सरकार ने शुरू किया नदियों के संरक्षण का अभियान: पवन बंसल

 

पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के संगठन चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन पवन बंसल ने कहा कि यूपीए सरकार ने नदियों के संरक्षण का अभियान शुरू किया था। अब मौजूदा सरकार इसे चला रही है। बंसल ने यह बात प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित संगठन चुनाव की एक बैठक में शामिल होने के पहले नर्मदा सेवा यात्रा पर पूछे गए सवाल पर पत्रकारों से चर्चा में कही। उन्होंने प्रदेश कांग्रेस बदलाव को लेकर कमलनाथ-सिंधिया को कमान सौंपे जाने के सवाल को टाल दिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery