करन जौहर ने बायोग्राफी में परिवार के बारे में लिखा झूठ, रिश्तेदार करेंगे केस
Tue, May 16, 2017 7:18 PM
करन जौहर की बायोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय' एक बार फिर से सुर्खियों में है। एक रिपोर्ट के मुताबिक करन जौहर ने बायोग्राफी में अपने परिवार के बारे में झूठ लिखा है। करन ने बताया है कि उनके पिता हलवाई थे। उन्होंने यह भी कहा है कि परिवार में सिर्फ उनके पिता ही पढ़े-लिखे थे। वे अंग्रेजी में भी अच्छे थे, इसलिए सेल्स काउंटर पर बैठते थे।’ लेकिन परिवार के अन्य सदस्यों के मुताबिक ऐसा नहीं है।
बता दें, ‘करन जौहर के दादा दिल्ली में मिठाई की दुकान खोलने से पहले लाहौर में सरकारी नौकरी करते थे। करन जौहर के पिता के बड़े भाई वेद प्रकाश जौहर लाहौर के सरकारी कॉलेज से ग्रेजुएट थे और फैज अहमद फैज के साथ मिलकर काम किया करते थे। उन्होंने न्यूयॉर्क से पत्रकारिता की डिग्री ली थी आैर करण के चाचा इंडियन आर्मी में थे।
करन के एक चाचा सिर्फ हलवाई थे, जो दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिठाई की दुकान और रेस्त्रां चलाते थे।’ इस पूरे मामले को लेकर करन की कजिन के पति राजीव नायर, परिवार का नाम खराब करने के चलते करन पर मुकदमा दर्ज करने की सोच रहे हैं। करन ने इस पूरे मामले पर अभी कुछ भी नहीं कहा है।
Comment Now