Thursday, 22nd May 2025

भारतीय महिला ओपनर्स ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओपनिंग पार्टरनशिप में जोड़े 320 रन

Tue, May 16, 2017 7:07 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में पहली बार 300 से ज्यादा रन बनाकर 13 साल पुराना अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया। 2008 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 298 रन बनाए थे। वहीं, क्वाडरेंगुलर सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ दीप्ति शर्मा और पूनम राउत ने 320 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।दीप्ति- पूनम की जोड़ी 43.5 ओवर तक खेली...
 
- सोमवार को यह मैच साउथ अफ्रीका के पोचेफ्स्ट्रूम के सेन्वस पार्क खेला गया।
- भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 3 विकेट पर 358 रन बनाए। इसमें दीप्ति ने 160 बॉलों में 27 चौके और 2 छक्के लगाकर 188 रन बनाएं। वहीं, पूनम ने 116 बॉल पर 11 चौके लगाकर 109 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा शिखा पांडे ने 27 और वेदा ने 8 रन बनाए। 
- भारतीय टीम की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3 और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया।
 
दीप्ति के करियर का बेस्ट स्कोर
- ओपन दीप्ति शर्मा(188) के करियर का ये बेस्ट स्कोर है। इससे पहले 18 वनडे मैचों में उनका बेस्ट स्कोर 89 रन था। ये दीप्ति के करियर की पहली सेन्चुरी भी है। 
- इससे पहले जया शर्मा के नाम सबसे ज्यादा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है। जया ने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची में 138 रन बनाए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery