इंटरनेशनल कोर्ट में PAK के अफसर ने बढ़ाया हाथ, इंडियन डिप्लोमैट बोले- नमस्ते
Tue, May 16, 2017 6:55 PM
द हेग.इंडियन नेवी के पूर्व अफसर कुलभूषण जाधव मामले पर सोमवार को इंटरनेशनल कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के पहले जब एक पाकिस्तानी डिप्लोमैट ने भारतीय अफसर से हैंडशेक करने के लिए हाथ बढ़ाया तो भारतीय अफसर ने सिर्फ नमस्ते किया। दोनों देशों के बीच फिलहाल, रिश्ते काफी ठंडे हैं और इंडियन डिप्लोमैट के अंदाज से भी ये साफ हो जाता है। बता दें कि जाधव को पाकिस्तान के मिलिट्री कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। भारत ने इसे इंटरनेशनल कोर्ट में चैलेंज किया है। क्या है मामला...
- दीपक मित्तल इंडियन फॉरेन मिनिस्ट्री में ज्वॉइंट सेक्रेटरी हैं। इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में सोमवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो मित्तल ने कोर्ट को पूरे मामले पर सबसे पहले ब्रीफ किया था।
- बहरहाल, जब दोनों देशों के वकील और डिप्लोमैट हेग की इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में पहुंचे तो पाकिस्तानी काउंसलर मोहम्मद फैजल दीपक की तरफ बढ़े। जैदी ने मित्तल की तरफ हाथ बढ़ाया।
- फैजल के बढ़े हुए हाथ को मित्तल ने इग्नोर कर दिया। दीपक ने भारतीय अंदाज में उन्हें सिर्फ नमस्ते कहा। वैसे खास बात ये है कि मित्तल ने कुछ दूसरे पाकिस्तानी मेंबर्स से हाथ मिलाए थे। लेकिन, फैजल को ही इग्नोर किया।
जेटली ने नहीं मिलाया था काउंटर पार्ट से हाथ
- भारत और पाकिस्तान के बीच ठंडे रिश्तों का एक नजारा पिछले हफ्ते भी सामने आया था।
- फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली एक कॉन्फ्रेंस के लिए जापान गए थे। वहां, उनके साथ मंच पर पाकिस्तान के फाइनेंस मिनिस्टर भी थे। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच ना तो हाय-हैलो हुई और ना ही जेटली ने अपने काउंटर पार्ट से हाथ मिलाया।
- बता दें कि पिछले दिनों पुंछ में दो भारतीय सैनिको की हत्या के बाद पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम ने बर्बरता की थी। इसके बाद से देश में पाकिस्तान को लेकर बेहद गुस्सा और नफरत है।
- जाधव के मामले में भी दोनों देश इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ में आमने-सामने हैं। 9 मई को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने जाधव की फांसी पर रोक लगा दी थी। इसके बाद से पाकिस्तान काफी तिलमिलाया हुआ है।
क्या है मामला?
- पाक की मिलिट्री कोर्ट ने जाधव को जासूसी और देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है। भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अगवा किया गया था। इंडियन नेवी से रिटायरमेंट के बाद वे ईरान में बिजनेस कर रहे थे।
- हालांकि, पाकिस्तान का दावा है कि जाधव को बलूचिस्तान से 3 मार्च 2016 को अरेस्ट किया गया था। पाकिस्तान ने जाधव पर बलूचिस्तान में अशांति फैलाने और जासूसी का आरोप लगाया है।
- इंटरनेशनल कोर्ट में भारत की तरफ से सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने 8 मई को पिटीशन दायर की थी। भारत ने यह मांग की थी कि भारत के पक्ष की मेरिट जांचने से पहले जाधव की फांसी पर रोक लगाई जाए।
18 साल पहले भारत-पाक इंटरनेशनल कोर्ट में थे आमने-सामने
- 10 अगस्त 1999 को इंडियन एयरफोर्स ने गुजरात के कच्छ में पाकिस्तान नेवी के एक एयरक्राफ्ट एटलांटिक को मार गिराया था। इसमें सवार सभी 16 सैनिकों की मौत हो गई थी।
- पाकिस्तान का दावा था कि एयरक्राफ्ट को उसके एयरस्पेस में मार गिराया गया। उसने इस मामले में भारत से 6 करोड़ डाॅलर मुआवजा मांगा था। ICJ की 16 जजों की बेंच ने 21 जून 2000 को 14-2 से पाकिस्तान के दावे को खारिज कर दिया।
Comment Now