Thursday, 22nd May 2025

NPL : क्वार्टर फाइनल जीतकर खिताब की ओर बढ़ाया कदम

Mon, May 15, 2017 6:51 PM

इंदौर । कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट नईदुनिया प्रीमियर लीग के आठवें सीजन में रविवार को क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें नाकोड़ा नमकीन, जॉनसन लिफ्ट्स, 3एस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी और नेशनल स्टील ने शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल्स में अपनी जगह बनाई। रविवार को हार के साथ मारुति सुजुकी, हर्षदीप होम इंडस्ट्री, बीएलएफ लाइफस्टाइल और मनन एपेरल्स का सफर भले ही एनपीएल में खत्म हो गया, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान इन टीमों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अब टीमों और एनपीएल के खिताब के बीच सिर्फ दो कदम की दूरी बची है। खिताबी मुकाबले के लिए टीमें कड़ी मेहनत कर रही हैं।

क्वार्टर फाइनल 1 : नाकोड़ा नमकीन वर्सेस हर्षदीप होम इंडस्ट्री

एनपीएल के आठवें सीजन का पहला क्वार्टर फाइनल नाकोड़ा नमकीन और हर्षदीप होम इंडस्ट्री के बीच खेला गया। इसमें नाकोड़ा नमकीन ने 65 रन से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टॉस जीतकर हर्षदीप होम की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। नाकोड़ा नमकीन के सलामी बल्लेबाज संजय ने 16 बॉल पर 59 रनों की आतिशी पारी खेलते हुए हर्षदीप होम के निर्णय को गलत साबित कर दिया।

नाकोड़ा नमकीन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित आठ ओवर में 146 रन बनाए। जबाव में हर्षदीप होम की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 81 रन ही बना सकी। नाकोड़ा नमकीन की ओर से राहुल और कन्हैया ने 2-2 विकेट लिए। नाबाद 30 रनों की पारी और 2 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए कन्हैया पाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्वार्टर फाइनल 2: 3एस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी वर्सेस बीएलएफ लाइफस्टाइल

3एस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी की टीम ने बीएलएफ लाइफस्टाइल को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच मैच बहुत रोमांचक रहा और हार-जीत का फैसला अंतिम गेंद पर हुआ। 3एस फाइनेंशियल कंसल्टेंसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज आनंद (28 रन) और शैलेंद्र (29 रन) की मदद से 108 रनों का स्कोर खड़ा किया। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले पांच ओवर में 72 रन जोड़े और एक समय टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ते हुए लग रही थी, लेकिन शेष बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। जबाव में बीएलएफ की ओर से विक्रम (41 रन) और उदय (34 रन) ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन विक्रम के आउट होने के बाद मैच का रूख बदल गया। मैन ऑफ द मैच इरफान को चुना गया। मैप ऑफ द मैच 2 विकेट लेने वाले इरफान को चुना गया।

क्वार्टर फाइनल 3: नेशनल स्टील वर्सेस मारुति सुजुकी

मारुति सुजुकी और नेशनल स्टील के बीच हुए तीसरे क्वाटर फाइनल में नेशनल स्टील ने 31 रनों से जीत हासिल कर मारुति सुजुकी का एनपीएल में सफर खत्म किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नेशनल स्टील की टीम को सलामी बल्लेबाज नरेंद्र (43 रन) और संजय (56 रन) ने पहले विकेट के लिए तेज 56 रन जोड़कर बेहतरीन शुरुआत दिलाई। नेशनल स्टील ने आठ ओवर में 134 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मारुति सुजुकी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज अमित बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद साजिद (39 रन) और गौतम (29 रन) ने संघर्ष जारी रखा, लेकिन शिवानंद ने 4 विकेट लेकर मारुति सुजुकी को जीत से दूर कर दिया। मारुति सुजुकी की टीम आठ ओवर में 103 रन ही बना सकी। 21 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट लेने वाले शिवानंद को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

क्वार्टर फाइनल 4: मनन एपेरल्स वर्सेस जॉनसन लिफ्ट्स

शनिवार की दोनों विजेता टीमें मनन एपेरल्स और जॉनसन लिफ्ट्स जब क्वाटर फाइनल में टकराईं तो बाजी जॉनसन लिफ्ट्स के हाथ लगी। दोनों टीमों के बीच रोचक टक्कर देखने को मिली। पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनसन लिफ्ट्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 96 रन बनाए। अजय शर्मा और सन्नी ने उम्दा पारियां खेली। मनन एपेरल्स की ओर से रफीक ने 12 रन देकर तीन विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मनन एपेरल्स को अनिमेश और दीपेश ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.3 ओवर में ही 51 रन जोड़ दिए। टीम जीत की ओर बढ़ रही थी लेकिन हितेश ने चौथे ओवर में तीन विकेट लेकर मनन एपेरल्स को जीत से दूर कर दिया। इसके बाद अजय जोशी ने भी एक ओवर में तीन विकेट लेकर जीत को सुनिश्चित कर दिया। हितेश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये हैं सहयोगी

एनपीएल के को-स्पॉन्सर कौटिल्य एकेडमी, एसोसिएट स्पॉन्सर शॉपइटडेली डॉटकॉम, मेडिकल पार्टनर यूनीक हॉस्पिटल, ऑटोमोबाइल पार्टनर मारुति सुजुकी, टी पार्टनर ऊर्जा और एनर्जी पार्टनर कैलोरी हैं। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार गगन लेदर हाउस और राज दीपक डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से दिए गए। इसके साथ ही सीरीज में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विभिन्न् पुरस्कार दिए जाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery