भोपाल। हरदा जिले में नर्मदा नदी में सड़कें बना पानी का बहाव रोक कर अवैध उत्खनन की तस्वीर व समाचार प्रमुखता से नईदुनिया, नवदुनिया में प्रकाशित होने के बाद सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे को पत्र लिखा है। उन्होंने नर्मदा की खराब स्थिति का जिक्र करते हुए राज्य प्रशासन को लापरवाह बताया और इस तरह नदी से हो रहे अवैध उत्खनन की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
दवे को लिखे पत्र में सिंधिया ने तीन सवाल पूछे हैं, जिनमें राज्य सरकार द्वारा नियमों का उल्लंघन कर रेत खनन की मंजूरी क्यों दी जा रही है? दूसरे अवैध उत्खनन कर रहे रेत माफिया के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई? हरदा में नर्मदा नदी के बीचों-बीच 28 सड़कें बनाने की अनुमति किसने दी और अब इनके खिलाफ क्या कार्रवाई हो रही है?
सांसद सिंधिया ने आरोप लगाया है कि पोकलेन मशीन की मदद से नदी के बीच में जो ठेकेदार रेत का उत्खनन कर रहा है, वह सीधे तौर पर एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन है। यह अवैध उत्खनन कई साल से चल रहा है। सिंधिया ने कहा कि एक तरफ सरकार नर्मदा सेवा यात्रा निकाल रही है और उसे जीवित इंसान का दर्जा दे रही है तो दूसरी तरफ अवैध उत्खनन को अनदेखा कर रही है।
Comment Now