Thursday, 22nd May 2025

IT की नई सौगात: अब सुधारें PAN Card और AADHAR Card की गलतियां

Mon, May 15, 2017 6:39 PM

नई दिल्ली। घर बैठे पैन कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने की सुविधा देने के बाद अब आयकर विभाग ने घर बैठे पैन और आधार में दर्ज गलतियां दुरुस्त करने की सुविधा भी दी है। पैन और आधार कार्ड में दर्ज इन गलतियों में आपके नाम की स्पेलिंग और अन्य गलतियां शामिल हो सकती हैं।

अपनी आधिकारिक साइट पर पैन कार्ड से आधार कार्ड को जोड़ने के साथ ही मंत्रालय ने इस लिंक के ठीक नीचे एक और लिंक दिया है जिसके जरिए आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड में दर्ज गलतियों को सुधार सकते हैं। हम अपनी इस खबर के माध्यम से इसका स्टेप बाई स्टेप तरीका बताएंगे।

ऐसे सुधारें गलतियां:

स्टेप-1:

ब्राउजर पर इस लिंक को ओपन करें

incometaxindiaefiling.gov.in

इस लिंक को ओपन करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा.......

स्टेप-2-

 

इस पेज के बाईं ओर सर्विसेज के ठीक नीचे लिंक आधार (न्यू) का ऑप्शन दिखाई देगा। इसके ठीक नीचे लिंक टू करेक्ट नेम का एक और ऑप्शन आपको दिखाई देगा। इसको क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी।

स्टेप 3-

आपको इस विंडो में दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे। इसमें से एक के जरिए आप आधार कार्ड की गलतियां सुधार सकते हैं और एक के जरिए पैन कार्ड में दर्ज गलतियां। अब आपक अगर अपने पैन कार्ड में दर्ज गलतियां सुधारना चाहते हैं है ऊपर वाले पहले यानी पैन कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें...क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। इस पेज पर भी आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला एप्लाई ऑनलाइन। यानी अगर आपका पैन कार्ड नहीं बना है तो आप इसे ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।

 

लेकिन इसके ठीक बगल में एक और ऑप्शन भी है। रजिस्टर्ड यूजर। यानी अगर आपके पास पहले से ही पैन कार्ड है तो यह आपके लिए है। इस पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें निम्नलिखित जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरते ही आपका पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें दर्ज गलतियों को आप सुधार सकते हैं।

 

जाने कैसे सुधार सकते हैं आधार कार्ड में दर्ज गलतियां:

वेबसाइट (incometaxindiaefiling.gov.in) के नीचे वाले लिंक पर जो कि आधार कार्ड के लिए है, उसे क्लिक करें। उसे क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा।

इसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज कराना होगा। आधार नंबर दर्ज कराते ही एक नया पेज ओपन होगा।

अगर आपका नंबर आधार के साथ दर्ज है तो आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा। इसे दर्ज कराने पर एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप कौन सी गलती में सुधार करना चाहते हैं।

मान लीजिए अगर आप अपनी ई-मेल आईडी की गलती सुधारना चाहते है तो उस पर क्लिक करें। फिर उसे सबमिट करे। एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपनी सही ई-मेल आईडी दर्ज करा सकते हैं। बाकी आप आगे की प्रक्रिया को इसी तरह फॉलो पर अपनी गलतियों में सुधार कर सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery