Thursday, 22nd May 2025

क्रिकेटर बनना चाहता था 6 फुट 4 इंच लंबा 'कालकेय', ऐसे मिल गई फिल्म

Mon, May 15, 2017 6:32 PM

मुंबई।'बाहुबली-2' ने रिलीज के 15वें दिन तक वर्ल्डवाइड 1250 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के फर्स्ट पार्ट में विलेन 'कालकेय' का रोल प्ले करने वाले तेलुगु एक्टर प्रभाकर की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। 'बाहुबली' के अलावा साउथ की करीब 40 फिल्मों में काम कर चुके प्रभाकर ने एक्टिंग डेब्यू एसएस राजामौली की फिल्म 'मर्यादारमन्ना' (2010) से किया था। हालांकि 6 फुट 4 इंच लंबे प्रभाकर बचपन में क्रिकेटर बनना चाहते थे। 6 साल तक जॉब के लिए इधर-उधर भटकते रहे...
 
- प्रभाकर इंटरमीडिएट (12th) कम्प्लीट करने के एक शादी में शामिल होने के लिए हैदराबाद आए। यहां उनके फिजिक को देखकर रिलेटिव्स ने कहा- तुम रेलवे पुलिस में जॉब क्यों नहीं ट्राय करते। इसके बाद प्रभाकर करीब 6 साल तक जॉब के लिए भटकते रहे लेकिन उन्हें कहीं कोई काम नहीं मिला। 
- इसके बाद प्रभाकर ने सुना कि डायरेक्टर राजामौली अपनी फिल्म 'मगधीरा' के लिए नए एक्टर्स की तलाश में हैं। बस वो ऑडिशन देने पहुंच गए। उनका 30 सेकंड का ऑडिशन देखने के बाद राजामौली ने उन्हें कुछ नहीं कहा और सीधे उन्हें राजस्थान ले गए, जहां फिल्म की शूटिंग चल रही थी।
- कुछ दिनों में राजस्थान से लौटने के बाद प्रभाकर फिर से हैदराबाद में जॉब तलाशने लगे। किस्मत से एक दिन राजामौली के असिस्टेंट ने उन्हें अपने घर बुलाया। वहां पता चला कि उन्हें फिल्म ''मर्यादारमन्ना' के लिए साइन कर लिया गया है।

राजामौली से बोले-मुझे तो एक्टिंग आती ही नहीं...
- इसके बाद प्रभाकर ने खुलासा किया कि वो एक्टिंग की एबीसीडी भी नहीं जानते। इसके बाद राजामौली ने उन्हें देवदास कनकला से मिलवाया और उनसे प्रभाकर को एक्टिंग सिखाने की बात कही। इसके लिए प्रभाकर को 10 हजार रुपए महीना स्टाइपेंड भी मिलता था। 
- फिल्म ''मर्यादारमन्ना' में प्रभाकर के काम की काफी तारीफ हुई और यही वजह रही कि राजामौली ने उन्हें 'बाहुबली' जैसी फिल्म में लिया। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery