स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-10 के प्लेऑफ राउंड में पहुंचने वाली टॉप 4 टीमें फाइनल हो गई हैं। राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। अपने आखिरी लीग मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट हरा दिया। इसके साथ ही पुणे की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दूसरी पोजिशन पर पहुंच गई। 14 मैचों में 9 जीत के साथ उसके 18 प्वाइंट्स हैं। वो मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर है। हैदराबाद और केकेआर प्लेऑफ में पहुंचने वाली बाकी दो टीमें हैं।किस टीम को कितने प्वॉइंट्स...
- पुणे से पहले मुंबई इंडियन्स, सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं।
- प्वाइंट्स टेबल में मुंबई की टीम टॉप पर है। 14 मैचों में उसने 10 में जीत हासिल की और उसके 20 प्वॉइंट्स हैं।
- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरे नंबर पर है। हैदराबाद ने 14 मैचों में से 8 जीते हैं और उसके 17 प्वॉइंट्स हैं।
- वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 16 प्वॉइंट्स के साथ चौथी पोजिशन पर है। उसने 14 मैचों में से 8 मैच जीते हैं।
पहला मैच हारने वाली टीम को मिलेगा दूसरा मौका
- प्वाइंट्स टेबल में टॉप टू पोजिशन पर रहने वाली टीमों के बीच प्लेऑफ राउंड का पहला मैच यानी क्वालिफायर-1 खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी लेकिन जो टीम हारेगी उसे फाइनल तक पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। जिसमें उसे एलिमिनेटर मैच की विनर से भिड़ना होगा।
- प्लेऑफ राउंड के दूसरे मैच यानी एलिमिनेटर में प्वाइंट्स टेबल की तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच मैच होगा। इस मैच को हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी, लेकिन जो टीम इस मैच को जीतेगी उसे क्वालिफायर-2 मैच में प्ले ऑफ का पहला मैच हारने वाली टीम से खेलना होगा।
- क्वालिफायर-2 मैच जीतने वाली टीम IPL-10 के फाइनल में पहुंच जाएगी।
Comment Now