Thursday, 22nd May 2025

IPL मैच में फिर दिखी धोनी की अलर्टनेस, बैट्समैन को जाना पड़ा पवेलियन

Mon, May 15, 2017 6:18 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-10 के 55वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 9 विकेट से हराते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस मैच में एमएस धोनी अपनी स्मार्ट फील्डिंग की वजह से फैन्स के बीच एकबार फिर छा गए। इस दौरान उन्होंने पंजाब के बैट्समैन स्वप्निल सिंह को शानदार तरीके से कैच आउट करते हुए पवेलियन भेज दिया। 14वें ओवर का है मामला...
 
- मैच में धोनी की ये शानदार फील्डिंग 13.4 ओवर में दिखाई दी। जब उनादकट की बॉल पर स्वप्निल सिंह स्लिप में डेन क्रिस्चियन को कैच दे बैठे। हालांकि क्रिस्चियन अपने पास आए इस आसान कैच को नहीं ले पाए और बॉल उनके हाथ से टकराकर उछल गई। जिसके बाद पास ही खड़े धोनी ने अलर्टनेस दिखाते हुए तुरंत कैच को लपक लिया। जिसके बाद स्वप्निल सिंह 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
 
ऐसा था मैच का रोमांच
 
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 15.5 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गई।
- जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए पुणे की टीम ने 12 ओवर में 1 विकेट पर 78 रन बनाकर मैच जीत लिया और प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery