इशारे करने पर 2 मुस्लिमाें को फ्लाइट से उतारा, चेकिंग के बाद मिली क्लीनचिट
Mon, May 15, 2017 6:12 PM
लंदन. तुर्की में दो मुस्लिमों को दोबारा सिक्युरिटी चेकिंग कराने के लिए ब्रिटेन जाने वाली फ्लाइट से जबर्दस्ती बाहर निकाल दिया गया। दरअसल, कुछ पैसेंजर्स की शिकायत थी कि वो आपस में इशारे कर रहे थे और फोन का इस्तेमाल करने के लिए बार-बार टॉयलेट जा रहे थे। दो महिलाओं ने लगाए थे आरोप...
- न्यूज एजेंसी ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि यह घटना बुधवार की है।
- तुर्की के इजमिर एयरपोर्ट पर थॉमस कुक एयरलाइंस की फ्लाइट मैंचेस्टर जाने के लिए तैयार थी, तभी दो ब्रिटिश महिलाए पैसेंजर्स ने क्रू मेंबर्स से इन मुस्लिम पैसेंजर्स की शिकायत की। आरोप लगाया कि दोनों सिक्युरिटी स्कैनर से बचकर निकले और फ्लाइट में बैठने के बाद आपस में इशारे कर रहे थे। अपना फोन इस्तेमाल करने के लिए बार-बार टॉयलेट जा रहे थे।
दोबारा सिक्युरिटी चेकिंग की गई
- बाद में इन पैसेंजर्स को फ्लाइट से उतारकर उनकी दोबारा सिक्युरिटी चेकिंग की गई। सब कुछ ठीक पाए जाने के बाद उन्हें सफर करने की इजाजत दे दी गई। हालांकि, इस जद्दोजहद में फ्लाइट करीब डेढ़ घंटे लेट हो गई।
बाद में महिलाओं ने फ्लाइट में जाने से मना किया
- दोनों मुस्लिम पैसेंजर्स को क्लीनचिट मिलने पर आरोप लगाने वाली महिलाओं ने उनके साथ सफर करने से मना कर दिया।
- इस पूरी घटना के दौरान दोनों मुस्लिम पैसेंजर्स बिल्कुल शांत रहे। उन्होंने किसी तरह की नाराजगी नहीं जताई।
- इसके लिए थॉमस कुक ने दोनों पैसेंजर्स की तारीफ की और उनसे माफी भी मांगी है।
Comment Now