नॉर्थ कोरिया ने की नए मिसाइल टेस्ट की पुष्टि, न्यूक्लियर वेपन्स ले जाने में सक्षम
Mon, May 15, 2017 6:09 PM
सियोल.नॉर्थ कोरिया ने नए मिसाइल टेस्ट की खबर की पुष्टि की है। स्टेट मीडिया ने कहा कि उसने कल मीडियम से लॉन्ग रेंज तक मार करने वाली एक नई मिसाइल का सफल टेस्ट किया। इसका मकसद भारी परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टि करना था। इधर, यूएन में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने इसे किम का पागलपन बताया है।अमेरिका पर लगाया धौंस जमाने का आरोप...
- नॉर्थ कोरिया की न्यूज एजेंसी केसीएनए के मुताबिक, ये मिसाइल टेस्ट नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन के नेतृत्व में किया गया।
- इस मिसाइल टेस्ट का मकसद बड़े पैमाने पर भारी परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता की पुष्टि करना था।
- किम ने अमेरिका पर गैर परमाणु क्षमता वाले देशों पर धौंस जमाने का भी आरोप लगाया और चेतावनी दी।
- नॉर्थ कोरिया ने कहा कि अमेरिका वास्तविकता को न भूले, क्योंकि उसका ज्यादातर हिस्सा नॉर्थ कोरिया की मिसाइल की मारक क्षमता के भीतर आता है।
- बता दें, नॉर्थ कोरिया ने रविवार को राजधानी प्योंगयांग से उत्तर पश्चिम में मौजूद कुसोंग क्षेत्र से एक बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया था, जो 787 किमी तक आसमान में गई थी।
- एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस मिसाइल की मारक क्षमता कम से कम 4000 किमी तक हो सकती है।
- इधर, साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट मून जे-इन ने कहा है कि वो नॉर्थ कोरिया की ये कार्रवाई उकसावे वाली है।
किम पर सवार है 'पागलपन'
यूनाइटेड नेशन में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने इस मिसाइल टेस्ट पर कहा है कि नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग-उन पर 'पागलपन' सवार है। हेली ने कहा कि मिसाइल टेस्ट साउथ कोरिया के नए प्रेसिंडेंट मून जे-इन को संदेश देने के लिए किया गया है। हेली ने कहा कि ट्रम्प के साथ मुलाकात करने के लिए मिसाइल टेस्ट सही तरीका नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक वह हमारी शर्तें पूरी नहीं करते, हम उनके साथ बातचीत नहीं करेंगे। बता दें उन ने हाल ही में कहा था कि वह अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है। बशर्ते की हालात ठीक हों।
Comment Now