नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई को आदेश दिया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की शीघ्र घोषणा करे। सीओए ने आश्वस्त किया कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अवश्य हिस्सा लेगी।
विनोद राय की अध्यक्षता वाली सीओए ने बीसीसीआई को चयन समिति की बैठक बुलाकर तुरंत टीम घोषित करने को कहा है। कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी से पूछा गया कि 25 अप्रैल की डेडलाइन के बावजूद अभी तक टीम घोषित क्यों नहीं की गई।
भारत को छोड़कर इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी आठ देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 25 अप्रैल थी। आईसीसी के नए रेवेन्यू मॉडल के विरोध में अपनी टीम की घोषणा नहीं की है।
सीओए ने कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और अन्य पदाधिकारियों को भेजे ई-मेल में कहा है कि टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का अपना खिताब बचाने के लिए जरूरी तैयारियां शुरू करनी चाहिए। कृपया चयनकर्ताओं की बैठक बुलाकर टीम घोषित की जाए, जिसमें पहले ही देरी हो चुकी है।
Comment Now