वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में कही गई बातों को अमलीजामा पहनाते हुए पूर्व राष्ट्रपति के ओबामा केयर को खत्म करते हुए नया हेल्थ केयर बिल पास किया है। शुक्रवार को पास हुए इस बिल में स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को कम करने और इसमें कटौती का वादा किया गया है। इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को उनके 3 महीने के कार्यकाल में पहली बड़ी जीत हासिल हुई है।
ट्रंप को इस विधेयक को पास कराने के लिए 216 वोटों की जरूरत थी और 217 वोट मिले। डोनाल्ड ट्रंप को अपनी पार्टी रिपब्लिकन में तो समर्थन मिल गया लेकिन डेमोक्रेट सदस्यों के अलावा मरीजों, डॉक्टरों और अस्पतालों के कई समूहों ने इसका विरोध किया।
ट्रंप ने कहा, ‘यह सचमुच प्रशंसनीय हेल्थकेयर प्लान है। इससे रिपब्लिकन पार्टी एकसाथ आयी। जहां तक मैं समझता हूं आपका प्रीमियम कम हो जाएगा। यह बड़ा प्लान है। ओबामाकेयर को हटाकर इस नये स्कीम को लाना कोई गलती नहीं।‘ अपनी जीत पर खुशी मनाते हुए उन्होंने कहा कि वे अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर काफी अच्छा कर रहे हैं। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा यह ओबामाकेयर के अंत की शुरुआत है।
इस मौके पर शीर्ष भारतीय-अमेरिकी हेल्थकेयर अधिकारी सीमा वर्मा शीर्ष रिपब्लिकन सांसदों के साथ दिखीं। वर्मा जो मेडीकेयर और मेडीकैड सर्विसेज की एडमिनिस्ट्रेटर हैं, ने इस दिन को देश के लिए बड़ा दिन बताया। कहा जाता है कि ओबामाकेयर को हटाने और उसकी जगह नया बिल लाने में ट्रंप के एडमिनिस्ट्रेशन अधिकारियों में वर्मा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने हेल्थकेयर प्लान शुरू किया था, जिसे ओबामाकेयर के नाम से जाना जाता है। 23 मार्च 2010 को में यह कानून बना था। इस कानून का मकसद अमेरिका में हेल्थ इंश्योरेंस की क्वॉलिटी और अफोर्डिबिलिटी को बढ़ाना और स्वास्थ्य मामलों पर लोगों द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को कम करना था।
Comment Now