Thursday, 22nd May 2025

शासन के आदेश का इंतजार करते रहे छात्र, कियोस्क सेंटरों पर भीड़

Wed, May 3, 2017 6:10 PM

ग्वालियर। 

शैक्षणिक सत्र 2017-18 में बीएड, एमएड, बीपीएड और एमपीएड में प्रवेश के लिए तारीख बढ़ने का छात्र मंगलवार की देर शाम तक इंतजार करते रहे। वे कभी कियोस्क सेंटरों पर पहुंचे लेकिन निराशा हाथ लगी। शासन ने रजिस्ट्रेशन के लिए तारीख नहीं बढ़ाई है। उधर, जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए हैं वे दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कॉलेजों में पहुंचे। देर शाम तक वहां भीड़ लगी रही।

इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इसी माह प्रवेश परीक्षा होना है। रजिस्ट्रेशन कराने के लिए शासन ने एक मई तक का समय दिया था। लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए स्पष्ट गाइड लाइन न होने से छात्र परेशान रहे थे। छात्रों को तारीख बढ़ने की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इस बार बड़ी संख्या में छात्र रजिस्ट्रेशन कराने से चूके हैं। क्योंकि दो साल के बीएड और बीपीएड पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए न्यूनतम अर्हता स्नातक जरूरी है। अभी प्रदेश में स्नातक छठे सेमेस्टर की परीक्षा नहीं हुई है। इसलिए कई कियोस्क संचालकों ने पांचवे सेमेस्टर पास छात्रों के रजिस्ट्रेशन नहीं किए। ऐसे छात्रों से कहा गया कि वे पात्र नही हैं। इस दुविधा में कई छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके।

उधर, एमएलबी, साइंस कॉलेज, केआरजी कॉलेज में दस्तावेजों के सत्यापन जारी रहे। सुबह 10 बजे से ही दस्तावेज सत्यापन का कार्य शुरू हो गया था। जिन छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है वे ऑरिजनल दस्तावेज लेकर इन कॉलेजों में पहुंचे। एमएलबी कॉलेज के काउंसलिंग सेल के प्रभारी प्रो. गोपाल घोष ने बताया कि कई छात्र अधूरे दस्तावेज लेकर आ रहे हैं। छात्रों को पूरे दस्तावेज के साथ आना चाहिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery