Thursday, 22nd May 2025

550 आबादी का गांव एक कुएं के भरोसे, तलछटी में पानी

Wed, May 3, 2017 6:06 PM

जबलपुर, राजीव उपाध्याय। यह दृश्य महाराष्ट्र के विदर्भ या राजस्थान के किसी गांव का नहीं, बल्कि जबलपुर से 45 किमी दूर कुंडम के बिछुआ गांव का है। कुएं की तली में गंदा पानी जमा है। 550 गांववाले इसे पीने को मजबूर हैं। कुंडम ब्लॉक में 199 गांव हैं। अधिकतर गांव पानी की समस्या से ऐसे ही त्रस्त हैं।

अगर कुआं सूखा तो टैंकर चले या जाओ दूसरे गांव बिछुआ के ग्रामीणों के मुताबिक कुएं की तली में सिर्फ 5 से 7 दिन का पानी बचा है। सूखने की स्थिति में गांव वालों को बगल के बीजापुर गांव (दूरी- 2 किमी) पानी लेने जाना होता है। दूसरा विकल्प पंचायत टैंकर चलवाए। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव में तो नेता वादे कर जाते हैं, लेकिन कभी स्थायी समाधान नहीं निकाला।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery