Thursday, 22nd May 2025

RCom यहां दे रहा 148 रुपए में 70 जीबी 4जी डाटा

Wed, May 3, 2017 6:02 PM

नई दिल्ली। बड़े भाई अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने कम कीमत पर 4जी डाटा देकर जो इंटरनेट की जंग छेड़ी है, उसमें छोटे भाई मुकेश अंबानी भी कूद गए हैं। अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन (आरकॉम) ने 'सुपर वैल्यू' टैरिफ प्लान के तहत जबरदस्त ऑफर निकाला है।

इसके तहत 148 रुपए के रिचार्ज पर 70 जीबी डेटा 70 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिल रहा है। इस प्लान के तहत 1 जीबी डेटा रोजाना दिया जाएगा। इसके साथ ही 50 रुपए का टॉक टाइम मिलेगा और 25 पैसे प्रति मिनट की दर से किसी भी नेटवर्क पर बात की जा सकेगी।

यह ऑफर फिलहाल तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में ही दिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने एफआरसी 54 और 61 के प्लान भी जारी किए हैं। 54 रुपए के प्लान के तहत यूजर को 28 दिनों के लिए एक जीबी 4जी डेटा 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ दिया जा रहा है।

इस टैरिफ पैक से रिलायंस टू रिलायंस कॉलिंग 10 पैसे प्रति मिनट और एसटीडी कॉलिंग 25 पैसे प्रति मिनट होगी। वहीं, 61 रुपए वाले प्लान में 1जीबी 4जी डेटा 28 दिनों के लिए मिलेगा, लेकिन कॉलिंग टैरिफ 54 रुपए के प्लान से अलग होगा। इसमें रिलायंस टू रिलायंस कॉल करने के लिए 1पैसा/6सेकेंड और रिलायंस टू अदर लोकल व एसटीडी कॉल चार्ज 1पैसा/2सेकेंड होगा।

आरकॉम के प्लान की तरह ही एयरटेल भी एक जीबी डेटा रोजाना दे रहा है और इसके साथ देशभर में किसी भी फोन पर अनलिमिटेड कॉलिंग 56 दिनों के लिए 399 रुपए में मिल रहा है। वहीं, आईडिया 70 दिनों के लिए एक जीबी डेटा रोजाना 447 रुपए में मिलेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery