Thursday, 22nd May 2025

शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ, अंतरराष्ट्रीय बाजार के मिले-जुले संकेत

Wed, May 3, 2017 5:55 PM

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 56 अंक की तेजी के सीथ 29974 के स्तर पर और निफ्टी 16 अंक की बढ़त के साथ 9329 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.43 फीसद और स्मॉलकैप में 0.57 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाजार में तेजी

एशियाई बाजार बुधवार को छुट्टी के चलते बंद हैं। वहीं अमेरिकी बाजार के सूचकांक डाओ जोंस 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 20949 लके स्तर पर, एसएंडपी500 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 2391 के स्तर पर और नैस्डैक 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 6095 के स्तर पर करोबार कर बंद हुए हैं।

रियल्टी सेक्टर में खरीदारी 

सेक्टोरियल इंडेकस की बात करें तो एफएमसीजी (0.22 फीसद) को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी रियल्टी सेक्टर में देखने को मिल रही है। इसमें तीन चौथाई तक की बढ़त है। निफ्टी बैंक (0.23 फीसद), ऑटो (0.44 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.15 फीसद), आईटी (0.20 फीसद), मेटल (0.60 फीसद) और फार्मा (0.38 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।

निफ्टी के 38 शेयर हरे निशान में

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 38 हरे निशान में, 12 गिरावट के साथ और एक बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी इंफ्राटेल, एलएंडटी, अंबूजा सीमेंट, इंडसइंड बैंक और ऑरोफार्मा के शेयर्स में है।

आज आएंगे आईसीआईसीआई बैंक के तिमाही नतीजे

बुधवार को डीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉर्प लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिडेट और वी मार्ट रिटेल लिमिटेड अपनी आय की घोषणा करेंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery