Thursday, 22nd May 2025

IPL-10: दिल्ली ने 6 विकेट से हैदराबाद को हराया, बेकार गई युवराज की फिफ्टी

Wed, May 3, 2017 5:49 PM

नई दिल्ली. IPL-10 के 40वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया। 186 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 189 रन बनाकर मैच जीत लिया। दिल्ली की ओर से कोरी एंडरसन (24 बॉल, 41* रन) हाइएस्ट स्कोरर रहे। इस जीत के बाद दिल्ली की टीम प्वाइंट्स टेबल में आठवें से छठी पोजिशन पर आ गई है। दिल्ली के लिए शानदार बॉलिंग करने वाले मो. शमी (2/36 विकेट) 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए। ऐसा रहा मैच का रोमांच...
 
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद की टीम ने युवराज सिंह (70*) की फिफ्टी की मदद से 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर185 रन बनाए।
- हैदराबाद की ओर से डेविड वॉर्नर और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़े। इसके अलावा युवराज और हेनरिक्स ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 50 बॉल पर 93* रन की पार्टनरशिप की। वॉर्नर ने 30, धवन ने 28, विलियम्सन ने 24 और हेनरिक्स ने 25* रन बनाए।
- दिल्ली की ओर से मो. शमी ने डेविड वॉर्नर और केन विलियम्स का विकेट लिया। अमित मिश्रा को 1 विकेट मिला। कैगिसो रबाडा सबसे महंगे साबित हुए। जिन्होंने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम को दोनों ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े।
- इसके बाद प्लेयर्स ने दूसरे विकेट के लिए 32, तीसरे विकेट के लिए 37 और चौथे विकेट के लिए 39 रन की पार्टनरशिप कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया।
- कोरी एंडरसन और क्रिस मोरिस ने 5th विकेट के लिए 19 बॉल पर 41* रन की पार्टनरशिप कर टीम को 5 बॉल बाकी रहते 6 विकेट से जीत दिला दी।
 
 
ऐसे आउट हुए दिल्ली के प्लेयर्स
 
- दिल्ली की टीम को पहला झटका 4.1 ओवर में 40 रन के स्कोर पर मो. सिराज की बॉल पर लगा। जब संजू सैमसन (24) को शिखर धवन ने कैच कर लिया।
- इसी ओवर की आखिरी बॉल पर करुण नायर को एक जीवनदान भी मिला, जब भुवनेश्वर कुमार ने उनका कैच छोड़ दिया। उस वक्त नायर 20 रन पर बैटिंग कर रहे थे।
- करुण नायर (39) उन्हें मिले जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके। 7.4 ओवर में सिद्धार्थ कौल की बॉल पर वे भुवनेश्वर के हाथों कैच आउट हो गए। नायर ने 20 बॉल खेलीं।
- 11.4 ओवर में मो. सिराज ने ऋषभ पंत (34) को बोल्ड करते हुए दिल्ली का तीसरा विकेट लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 109 रन था। पंत ने 20 बॉल खेलीं।
- चौथा विकेट श्रेयस अय्यर (33) का रहा। 15.6 ओवर में वे भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर मो. सिराज को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का स्कोर 148 रन था।
- कोरी एंडरसन (41) और क्रिस मोरिस (15) नॉट आउट रहे। एंडरसन ने अपनी इनिंग में 2 चौके और 3 सिक्स भी लगाए। हैदराबाद के लिए मो. सिराज ने 2 तो वहीं भुवनेश्वर और सिद्धार्थ ने 1-1 विकेट लिया।
 
 
ऐसे गिरे थे हैदराबाद के विकेट
 
- टीम को पहला झटका 5.2 ओवर में मोहम्मद शमी ने दिया। जब उन्होंने डेविड वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। वे 21 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए।
- दूसरा विकेट 8.2 ओवर में गिरा। जब अमित मिश्रा की बॉल पर शिखर धवन (28) को श्रेयस अय्यर ने कैच कर लिया। 17 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 4 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
- 11.4 ओवर में मो. शमी ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया। उनकी बॉल पर केन विलियम्सन (24) को क्रिस मोरिस ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 92 रन था।
- युवराज के अलावा हेनरिक्स (25*) भी नॉट आउट रहे।
 
बेकार गई युवराज की फिफ्टी
 
- इस मैच में युवराज सिंह ने हैदराबाद की ओर से शानदार फिफ्टी लगाई। वे 70 रन बनाकर नॉट आउट रहे। 41 बॉल की अपनी इनिंग में उन्होंने 11 चौके और 1 सिक्स भी लगाया।
- युवराज ने अपने 50 रन 34 बॉल पर पूरे किए थे। फिफ्टी पूरी करने के बाद अगली 7 बॉल पर उन्होंने 20 रन और बना दिए।
- मैच में उन्हें एक जीवनदान भी मिला। 16.4 ओवर में संजू सैमसन ने बाउंड्री के करीब उनका एक आसान कैच छोड़ दिया था। उस वक्त वे 29 रन पर खेल रहे थे।
 
 
सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर बोर्डः
 
बैट्समैन   रन बॉल 4 6
डेविड वॉर्नर बो. मोहम्मद शमी 30 21 4 1
शिखर धवन कै. अय्यर बो. मिश्रा 28 17 4 1
केन विलियम्सन कै. मोरिस बो. मोहम्मद शमी 24 24 1 1
युवराज सिंह नॉट आउट 70 41 11 1
एम. हेनरिक्स नॉट आउट 25 18 2 0
 
दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर बोर्डः
 
बैट्समैन   रन बॉल 4 6
संजू सैमसन कै. धवन बो. मो. सिराज 24 19 2 1
करुण नायर कै. कुमार बो. सिद्धार्थ कौल 39 20 5 2
ऋषभ पंत बो. मो. सिराज 34 20 4 1
श्रेयस अय्यर कौ. मो. सिराज बो. भुवनेश्वर कुमार 33 25 1 2
कोरी एंडरसन नॉट आउट 41 24 2 3
क्रिस मोरिस नॉट आउट 15 7 1 1

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery