Thursday, 22nd May 2025

'बाहुबली' के भल्लालदेव का खुलासा- रियल लाइफ में हैं एक आंख से अंधे

Mon, May 1, 2017 5:57 PM

मुंबई. 'बाहुबली' फेम भल्लालदेव इन दिनों सुर्खियों में हैं। फिल्म में राणा दग्गूबाती मस्कुलर लुक में दिखाई दिए हैं लेकिन रियल लाइफ में भी वो कुछ कम स्ट्रांग नहीं हैं। दरअसल हाल ही में राणा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्हें सीधी आंख से दिखाई नहीं देता। उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि वो एक आंख से अंधे हैं। आंख मिली लेकिन रोशनी नहीं...
 
राणा हाल ही में एक मोटिवेशनल तेलुगु चैट शो पर पहुंचे थे। जहां राणा ने ये खुलासा करते हुए कहा, "क्या मैं आप लोगों को एक बात बताऊं। मैं सीधी आंख से अंधा हूं। मैं सिर्फ अपनी लेफ्ट आंख से देख सकता हूं। एक व्यक्ति ने मुझे मरने के बाद बचपन में आंख डोनेट की थी। लेकिन उसमें रोशनी कभी नहीं आई। मैं अगर अपनी लेफ्ट आंख बंद कर लूं, तो मुझे कुछ दिखाई नहीं देता है।"
 
बचपन में हुआ था ऑपरेशन
राणा ने आगे बताया, "जब मैं छोटा था तब डॉक्टर एलवी प्रसाद ने मेरा ऑपरेशन किया था। उन्होंने कहा था अच्छी पढ़ाई करूं, सब मेरा सपोर्ट करेंगे। उन्होंने मुझे हौसला बनाए रखने के लिए कहा और बोले कि मुझे बाकियों का भी ध्यान रखना है।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery