IPL में टीम की जीत के बाद कप्तान से यूं मिलीं प्रिटी जिंटा, दिखे कई अंदाज
Mon, May 1, 2017 5:46 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.IPL-10 के 36th मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अपनी टीम को चीयर करने के लिए पंजाब टीम की को-ओनर और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। उन्होंने भी इस मैच को खूब एन्जॉय किया। वहीं जीत मिलने के बाद प्रिटी ने अपनी टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल को गले लगकर विश किया। मैच के दौरान इस बॉलीवुड स्टार ने क्रिकेट फैन्स के बीच अपनी टीम की टीशर्ट भी बांटी। ऐसा था मैच का रोमांच...
- मैच में पहले बैटिंग करते हुए दिल्ली की टीम 17.1 ओवर में 67 रन पर ऑलआउट हो गई। दिल्ली की ओर से तीन बैट्समैन ही डबल डिजिट में रन बना सके।
- जवाब में पंजाब की टीम ने केवल 7.4 ओवर में 68 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस दौरान उसका कोई विकेट नहीं गिरा। मैच में संदीप शर्मा को उनकी बेहतरीन बॉलिंग के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
Comment Now