ब्राजील में हड़ताल हुई हिंसक, एटीएम और दुकानों में हुई लूटपाट
Mon, May 1, 2017 5:32 PM
इंटरनेशनल डेस्क.ब्राजील के ट्रेड यूनियन द्वारा शुरू की गई देशव्यापी हड़ताल शनिवार को हिंसक हो गई। साउ पाउलो सिटी में हड़ताल कर रहे लोग हिंसक हो गए। इस दौरान उपद्रवियों ने शहर के कई एटीएम लूट लिए और दुकानों में भी जमकर लूटपाट की। पुलिस और उपद्रवियों के बीच हुई इस झड़प में 250 से अधिक लोग घायल हुए।प्रेसिडेंट के बंगले की ओर जा रही भीड़ को रोकने के दौरान हुआ हंगामा...
- हड़ताल में शामिल लोग प्रदर्शन के लिए शनिवार शाम को प्रेसिडेंट मिशेल टेमर की बंगले की ओर जा रहे थे।
- इसी दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो लोग हिंसा पर उतर आए। मजबूरी में पुलिस को गोलियां चलानी पड़ गईं, जिससे कई लोग घायल हो गए।
- गोलीबारी की घटना के बाद हिंसा पूरे देश में भड़क गई और इसके बाद दर्जनों एटीएम व दुकानों में लूटपाट शुरू हो गई।
- बता दें कि इस समय ब्राजील में प्रेसिडेंट की प्रस्तावित नीतियों के कारण ट्रेड यूनियन प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन प्रेसिडेंट ने प्रदर्शनकारियों की किसी भी मांग को मानने से साफ मना कर दिया है।
Comment Now