Thursday, 22nd May 2025

दूल्हे ने की ऐसी फरमाइश कि बेहोश हो गई दुल्हन

Sun, Apr 30, 2017 7:13 PM

ग्वालियर। लक्ष्मीगंज स्थित आराधना गार्डन में आयोजित शादी समारोह में विदाई के समय पल्सर की जगह दूसरी बाइक देखकर दूल्हा और उसका भाई भड़क गए। बाइक की चाबी फेंककर बोले कि न तो हम सामान ले जाएंगे न ही विदा कराएंगे।

इतना सुनते ही दुल्हन की हालत बिगड़ गई और बेहोश हो गई। नाते-रिश्तेदार समझाने लगे कि शादी का पूरा इंतजाम वृद्ध दादा व विधवा मां ने किया है, लेकिन वह किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे। विवाद बढ़ने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दूल्हा, उसके भाई और पिता को थाने चलने की बात कही तो ये लोग विदा कराने के लिए राजी हो गए। साथ ही समाज के सामने लिखकर दिया कि दुल्हन को भविष्य में कोई परेशान नहीं करेगा।

नेहरू पेट्रोल पंप के पास रहने वाली युवती के पिता का देहांत हो चुका है। विधवा मां व 2 भाई मंडी में मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं। वृद्ध दादा व विधवा मां ने धोकलपुर के कुशवाह परिवार में बेटी का रिश्ता तय किया। अपनी हैसियत से अधिक खर्च करते हुुए शादी समारोह के लिए आराधना गार्डन किया और बेटी को उपहार का सारा सामान दिया। 65 हजार कीमत की बाइक भी दी।

बेटों को पिता ने भी नहीं समझाया

खुशनुमा माहौल में शादी की सारी रस्में पूरी हो गईं। सात फेरे भी हो गए। विदाई की तैयारी चल रही थी। उपहार का सामान सजा दिया गया। इस सामान में बाइक भी खड़ी थी, लेकिन बाइक देखकर दूल्हा व उसका भाई भड़क गए। उनका कहना था कि उन्हें पल्सर बाइक ही चाहिए। पिता ने भी बेटों को समझाने की बजाए उनके सुर से सुर मिलाया।

हाथ जोड़कर मां व दादा ने बाइक की चाबी दी

वर पक्ष के लोगों के हाथ जोड़कर विधवा मां व वृद्ध दादा ने बाइक की चाबी थमाई, लेकिन इन लोगों ने चाबी फेंकते हुए सामान ले जाने के साथ-साथ दुल्हन की विदा कराने से भी इंकार कर दिया। मां और दादा की हालत देखकर दुल्हन बेहोश हो गई। नाते-रिश्तेदारों ने भी समझाने का प्रयास किया, लेकिन ये लोग किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे।

पुलिस ने कहा चलो थाने, इतना सुनते ही विदाई के लिए राजी हो गए

 

आराधना गार्डन में हंगामा होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पूरा घटनाक्रम समझने के बाद पुलिस ने दूल्हे, उसके भाई और पिता को थाने चलने के लिए कहा तो वर पक्ष के लोग विदा कराने के लिए राजी हो गए।समाज के लोगों के सामने इन लोगों ने लिखकर भी दिया कि भविष्य में वे दुल्हन कभी परेशान नहीं करेंगे।

आपस में सुलह हो गई

आराधना गार्डन में वधु व वर पक्ष के लोगों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन दोनों पक्षों ने लिखकर दिया कि उनके बीच कोई विवाद नहीं है। पुलिस बगैर कोई कार्रवाई किए वापस लौट आई।

संजीवनयन शर्मा, टीआई थाना जनकगंज

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery