भोपाल। वर्ष 2013 के टायपिंग स्टेनो घोटाले में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने तहसील कार्यालय सागर की महिला लिपिक को गिरफ्तार किया। इस मामले में अब तक यह 20वीं गिरफ्तारी है। जानकारी के अनुसार महिला लिपिक का नाम दीप्ति ठाकुर है।
दीप्ति पर भी पैसा देकर टायपिंग परीक्षा पास करने और उसके आधार पर सरकारी नौकरी हासिल करने का मामला दर्ज है। हालांकि अग्रिम जमानत होने के चलते उसे गिरफ्तारी की औपचारिकता कर रिहा कर दिया।
सूत्र बताते हैं कि मामले में अब तक जिन 20 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है उनमें से एक दर्जन मामलों में एसटीएफ ने अपनी जांच लगभग पूरी कर ली है और मई में इनके खिलाफ एसटीएफ कोर्ट में चालान पेश कर सकती है। इनमें पुलिसकर्मी और कोर्ट में पदस्थ स्टेनोग्राफर शामिल हैं। चालान पेश होने के साथ ही विभाग इन्हें सस्पेंड करने की कार्रवाई भी कर सकता है।
Comment Now