Thursday, 22nd May 2025

लड़की से दोस्ती में ले ली अपने ही दोस्त की जान

Sun, Apr 30, 2017 7:10 PM

इंदौर, । जनता क्वार्टर में रहने वाले एक युवक की शनिवार को उसके दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या कर दी। दोनों युवकों की एक लड़की से दोस्ती थी। इसी बात पर उनमें कई दिनों से विवाद चल रहा था। पुलिस ने हत्या में शामिल दो युवकों को पकड़ लिया, जबकि तीसरा भाग निकला।

पुलिस के मुताबिक घटना शाम साढ़े पांच बजे की है। देवांश गायकवाड़ (18) घर के पास ही चौराहे पर पहुंचा तो घात लगाए बैठे कान्हा, अभिलव उर्फ अप्पू ठाकुर व भूरा ने चाकू और तलवार से हमला कर दिया। आरोपी सात मिनट तक उसके सिर, गर्दन, हाथ, पैर व पेट पर एक दर्जन वार करते रहे और फिर भाग निकले। इधर, देवांश लहूलुहान होकर गिर पड़ा। खबर मिलने पर देवांश का बड़ा भाई बिट्टू दौड़ते हुए चौराहे पर पहुंचा। बाद में पुलिस भी पहुंच गई।

परिजन देवांश को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर मां चंदा व बहन वैष्णवी बिलख पड़ी। कान्हा के साथ देवांश भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उस पर थाने में केस दर्ज है। रहवासियों का कहना है सभी नाइट्रावेट और शराब पीकर कॉलोनी में उत्पात मचाते हैं। पुलिस ने कान्हा और अप्पू को हिरासत में ले लिया, जबकि भूरा की तलाश की जा रही है।

दोनों से बातें करती थी लड़की

देवांश और कान्हा पहले दोस्त थे और साथ रहते थे। छह माह पहले कान्हा पर देवांश ने चाकू से हमला कर दिया था। तब देवांश नाबालिग था। पुलिस ने उसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया था। वहां से वह डेढ़ महीने पहले ही छूटकर आया था। देवांश की मां चंदा का आरोप है कि कॉलोनी में रहने वाली 11वीं की एक छात्रा बेटे से बात करती थी। यह बात कान्हा को अच्छी नहीं लगती थी। दोनों के बीच उसे लेकर झगड़े हुए थे। कान्हा ने झूठा आरोप लगाकर बेटे को संप्रेक्षण गृह भिजवा दिया था। इधर, लड़की कान्हा से भी बात करने लगी और दोनों की दोस्ती हो गई। एक महीने पहले कान्हा ने हमारी बाइक भी जला दी थी।

दस मिनट बाद दूसरा हमला

भाई बिट्टू ने बताया देवांश पर दस मिनट के बाद यह दूसरा हमला हुआ था। देवांश बाइक लेकर घर से निकला तो कान्हा, अप्पू व भूरा ने घेर लिया। उन्होंने धक्का देकर बाइक से फेंक दिया। देवांश उनसे बचकर घर पहुंचा। इस बीच उनका कुत्ता जैकी घर से कहीं चला गया था। देवांश उसे ढूंढने दोबारा बाहर निकला था। रहवासियों का यह भी कहना है कि अप्पू व देवांश का शुक्रवार को विवाद हुआ था। देवांश ने अप्पू को पीटा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery