जबलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडिया कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि गाड़ियों से लाल बत्ती हटाए जाने के बाद देश का हर नागरिक महत्वपूर्ण हो गया है। उन्होंने कहा कि लाल बत्ती गाड़ी पर लगी होती थी, लेकिन इसका असर लोगों के दिमाग पर भी होने लगा था। अब गाड़ी से लाल बत्ती तो चली गई हैं लेकिन दिमाग से भी इसे निकालें।
इसी दौरान उन्होंने जबलपुर की शिवा चौबे का ऑडियो सुनाया जिसमें उन्होंने पीएम को वीआईपी कल्चर खत्म करने पर बधाई दी है। शिवा चौबे ने कहा कि जब मैंने अखबार में पढ़ा कि आज से 'इवरी पर्सन इज इम्पारटेंट' तब मैं बहुत खुश हो गई।
उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई कि अब मुझे ट्रैफिक जाम में नहीं फसला पड़ेगा क्यों कि देश का हर व्यक्ति अब वीआईपी है। शिवा ने पीएम को स्वच्छता अभियान को लेकर बधाई दी, उन्होंने कहा कि आपके इस अभियान से सड़कों पर गंदगी सफाई होने के साथ वीआईपी की दादागिरी भी साफ हो गई है।
Comment Now