स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल-10 में इंडियन प्लेयर्स के साथ ही कई विदेशी क्रिकेटर्स भी बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं। इसमें सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन डेविड वॉर्नर का आता है। वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान भी हैं। इस सीजन में वो सबसे ज्यादा रन (333) बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, टूर्नामेंट में वो रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। टॉप पर गौतम गंभीर हैं, जो 9 मैचों में 376 रन बना चुके हैं।
Comment Now