Thursday, 22nd May 2025

7 साल की उम्र में बुमराह के पिता की हो गई थी मौत, मां ने बनाया क्रिकेटर

Sun, Apr 30, 2017 6:29 PM

स्पोर्ट्स डेस्क. गुजरात लायंस के खिलाफ आईपीएल के 35th मैच में मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह ने सुपर ओवर में बेहतरीन बॉलिंग से सबका दिल जीत लिया। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वे टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं। 24 साल के बुमराह स्टार क्रिकेटर बन चुके हैं पर उनका यहां तक का सफर आसान नहीं था। बुमराह जब 7 साल के थे तब उनके पिता जसबीर सिंह की मौत हो गई थी। इसके बाद उनकी मां दलजीत कौर ने अकेले ही उन्हें और उनकी बहन जूहिका को संभाला । मां ने बचपन में देख लिया था बुमराह का सपना... - बुमराह की मां दलजीत ने दिए एक इंटरव्यू में बताया, 'बचपन से ही वो क्रिकेट का दीवाना था। भरी दोपहर में भी दीवार पर लगातार बॉल करता रहता था। कई बार मैं बॉल की आवाज से परेशान होकर उससे कहती थी कि अगर तुम्हें खेलना ही है तो ऐसे बॉल फेंको कि बॉल दीवार पर न लगे'। - इसके बाद बुमराह ने दीवार और फ्लोर को जोड़ने वाले निचले छोर पर लगातार बॉलिंग करनी शुरू कर दी। बुमराह की मां कहती हैं, 'मुझे नहीं पता था कि मेरी इस बात की वजह से जसप्रीत ने यॉर्कर बॉल सीख ली और वो ऐसा बॉलर बन जाएगा'। - 14 साल की उम्र में बुमराह ने पहली बार मां से कहा था कि उन्हें क्रिकेटर बनना है। बुमराह की मां ने बताया, वो दिन आज भी मुझे याद है जब उसने मुझे कहा था कि मां मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं। पर मैं हैरान थी।क्योंकि हर बच्चा क्रिकेट खेलता है और क्रिकेटर बनना आसान नहीं था। पर जसप्रीत ने मुझसे कहा मुझपर भरोसा रखो मां। मैं क्रिकेटर बनूंगा। आईपीएल से चमका क्रिकेट करियर - जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अपना डेब्यू मैच 4 अप्रैल 2013 को मुंबई इंडियन्स की ओर से रॉयल चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 32 रन देकर 3 विकेट झटके थे। वे पहले प्लेयर रहे जिसने अपने डेब्यू मैच में 3 विकेट झटके हों। आईपीएल में लगातार उनके बेहरीन परफॉर्मेंस को देखकर उन्हें 2016 में टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका मिला।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery