सिओल. नॉर्थ कोरिया ने शनिवार को फिर से एक बैलिस्टिक मिसाइल टेस्ट किया। साउथ कोरिया के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया का ये टेस्ट नाकाम रहा। टेस्ट से नॉर्थ कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ सकता है। यूएस उस पर और कड़े सेंक्शंस लगा सकता है। शुक्रवार को यूएन सिक्युरिटी काउंसिल की मीटिंग में अमेरिकी विदेश मंत्री रैक्स टिलरसन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के खिलाफ अब कार्रवाई जरूरी है। हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने ताकत दिखाने के लिए अब तक की सबसे बड़ी एक्सरसाइज की थी। इसमें तानाशाह किम जोंग-उन खुद मौजूद था। अमेरिका ने कहा- नॉर्थ ने मिसाइल टेस्ट किया... - अमेरिकी डिफेंस अफसर ने इस बात को कन्फर्म किया कि नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल दागी। - वहीं, साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप ने बताया कि नॉर्थ कोरिया ने अपने साउथ पायोंगन प्रोविंस से एक अनआइडेंटिफाइड मिसाइल दागी। हालांकि इसका टेस्ट नाकाम रहा। - नॉर्थ के मिसाइल लॉन्च से कोरियाई पेनिनसुला (प्रायद्वीप) में तनाव बढ़ सकता है। डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही जंग की वॉर्निंग दे चुके हैं। इस पर नॉर्थ कोरिया कह चुका है कि किसी भी हमले का एटमी अटैक से जवाब दिया जाएगा। - नॉर्थ कोरिया के मिसाइल टेस्ट से टिलरसन ने प्योंगयांग पर दबाव बनाने के लिए एक ग्लोबल कैम्पेन चलाने को कहा। चीन, नॉर्थ कोरिया को जरूरत से ज्यादा छूट दे रहा है। - इस पर चीन के विदेश मंत्री ने कहा, "फोर्स की तैनाती या फिर उसके इस्तेमाल से मसले का हल नहीं निकलेगा बल्कि इससे नुकसान ही होगा। चीन के लिए कोरियाई पेनिनसुला में बढ़ता तनाव कोई अहम मसला नहीं है।" साउथ कोरिया में बच्चों की दी जा रही केमिकल हमले से बचने की ट्रेनिंग - कोरियाई पेनिनसुला में जंग जैसी हालात हैं। नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह को रोकने के लिए अमेरिका ने अपना जंगी जहाज बेड़ा तैनात किया है। - दूसरी तरफ साउथ कोरिया ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यहां वॉर मेमोरियल में स्कूली बच्चों, बुजुर्गों को केमिकल और बॉयोलॉजिकल हमले से बचने के तौर-तरीके सिखाए जा रहे हैं। - साउथ कोरिया की ढाई करोड़ की आबादी नॉर्थ कोरिया की सीमा से सटी है। यहां अलर्ट जारी किया गया है। - साउथ कोरिया में नई सरकार का गठन 9 मई को होना है। पर यहां एक चुनावी सर्वेक्षण में 45% लोगों के लिए देश की इकोनॉमी अहम मुद्दा है।
Comment Now