Thursday, 22nd May 2025

गरीब वृद्घा को मिले 2 लाख रुपए, मालिक ढूंढ़ते पहुंचा तो लौटाया

Sat, Apr 29, 2017 6:46 PM

जबलपुर। इंसानियत आज भी जिंदा है। समय-समय पर इसकी मिसाल भी देखने को मिलती है। कुछ ऐसा ही किया गेट नंबर 4 के पास रहने वाली एक गरीब बुजुर्ग महिला ने। शुक्रवार शाम महिला अपने घर के सामने बैठी थीं कि तभी एक बाइक सवार वहां से गुजरा।

महिला की आंखों के सामने ही बाइक सवार की जेब से दो लाख रुपए गिर गए। यह देख वृद्घा ने नोटों की गड्डी उठाई और बाइक सवार को आवाज दी, लेकिन उसने नहीं सुना तो रुपए अपने पास रख लिए। कुछ युवकों ने भी नोट गिरते देख लिया था। उन्होंने वृद्घा को धमकाकर पैसा हड़पने की कोशिश भी की, लेकिन वृद्घा नहीं मानी और कुछ देर बाद पैसा ढूंढ़ता हुआ युवक वापस आया तो वृद्घा ने पूछताछ कर उसे रुपए लौटा दिए।

राइट टाउन निवासी पप्पू तिवारी ने बताया कि वे ठेकेदारी करते हैं। शुक्रवार की शाम वे व्यापारियों की पेमेंट करने के लिए घर से दो लाख रुपए लेकर स्नेह नगर जा रहे थे।

गेट नंबर 4 के ठीक सामने गड्ढे में गाड़ी उछलने के कारण उन्हें झटका लगा और नोट की गड्डी जेब से निकलकर सड़क पर गिर गई, लेकिन उन्हें पता नहीं चला। जिस जगह पप्पू के नोट गिरे थे, वहां मानतीसा नाम की बुजुर्ग महिला बैठी थीं। पप्पू की जेब से रुपए गिरते ही मानतीसा ने उसे उठाकर अपने कब्जे में ले लिया।

इधर, पप्पू तिवारी अग्रवाल कॉलोनी के पास पहुंचा और जेब चेक की तो गड्डी गिरने का उसे पता चला। पप्पू तिवारी समझ गया कि गेट नं 4 के पास झटके साथ नोट की गड्डी गिरी होगी।

लिहाजा वह अपने साथी बमबम तिवारी के साथ गेट नं 4 पहुंचा और सड़क पर रुपए ढूंढ़ने लगा। मानतीसा, पप्पू तिवारी को देखते ही पहचान गईं। लेकिन उन्होंने पप्पू से नोट की गड्डी का हुलिया और अन्य बातें पूछने के बाद उसे पैसा लौटा दिया।

नहीं लिया इनाम, दिया आशीर्वाद

दो लाख रुपए वापस मिलने के बाद पप्पू तिवारी की खुशी का ठिकाना नहीं था। पप्पू ने मानतीसा को दो हजार रुपए इनाम दिया, लेकिन उन्होंने रुपए लेने से इंकार कर दिया। पप्पू और बमबम ने मानतीसा के पैर छूए जिस पर उन्होंने आशीर्वाद देकर भविष्य में सतर्क रहने की हिदायत दी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery