- फिल्म के हिंदी वर्जन के डायलॉग्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। जबकि तेलुगु में मदन कार्की, मलयालम में मंकोम्बू गोपालकृष्णन और तमिल में सी एच विजय कुमार ने फिल्म के डायलॉग्स लिखे हैं।
फिल्म में ये हैं अहम किरदार
किरदार :अमरेंद्र/महेंद्र बाहुबली
एक्टर :प्रभास
- प्रभास तेलुगु फिल्मों के पॉपुलर स्टार हैं। हिंदी ऑडियंस के बीच उनकी पहचान 'बाहुबली : द बिगनिंग'(2015) से बनी।
- हालांकि, इससे पहले अजय देवगन स्टारर 'एक्शन जैक्सन'(2014) के एक सॉन्ग में वे कैमियो कर चुके हैं।
किरदार:भल्लालदेव
एक्टर : राणा दग्गुबती
- तेलुगु फिल्म 'लीडर'(2010) से बड़े पर्दे पर बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले राणा 'बाहुबली' से पहले बॉलीवुड में 'दम मारो दम'(2011), 'डिपार्टमेंट'(2011), 'ये जवानी है दीवानी'(2013) और 'बेबी'(2015) में काम कर चुके हैं।
किरदार : देवसेना
एक्ट्रेस :अनुष्का शेट्टी
- अनुष्का का असली नाम स्वीटी शेट्टी है।
- वे साउथ की 'रगड़ा'(2010), 'सिंघम'(2010), 'सिंघम2'(2013) और 'रुद्रमादेवी'(2015) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
किरदार:कटप्पा
एक्टर:सत्यराज
- सत्यराज तेलुगु फिल्मों के एक्टर हैं। लेकिन तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं की फिल्मों में उन्होंने काम किया है।
- 'बाहुबली' से पहले उन्हें शाहरुख खान स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' (2013)में दीपिका पादुकोण के पिता के रोल में देखा जा चुका है।
किरदार:बिज्जलदेव
एक्टर:नसर
- मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों के इस एक्टर ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया है।
- अक्षय कुमार स्टारर 'राउडी राठौर'(2012) में विलेन बापजी के रोल में वे दिखाई दिए थे।
किरदार :शिवगामी
एक्ट्रेस :राम्या कृष्णन
- राम्या ने करीब 100 फिल्मों में काम किया है। इनमें से करीब 10 बॉलीवुड की हैं।
- बॉलीवुड में वे 'दयावान'(1988), 'परंपरा' (1993), 'शपथ' (1997), 'बड़े मियां छोटे मियां'(1998) और 'वजूद'(1998) जैसी फिल्मों में नजर आईं।
Comment Now