IPL में पंजाब के इस प्लेयर ने की शानदार फील्डिंग, नहीं जाने दिया सिक्स
Sat, Apr 29, 2017 5:42 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-10 के 33वें मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हरा दिया। इस मैच में एक मौके पर पंजाब के प्लेयर मनन वोहरा ने जबरदस्त फील्डिंग की और सिक्स जाने से रोक दिया।19वें ओवर का है मामला...
- 19वें ओवर में इशांत शर्मा की पांचवीं बॉल पर केन विलियम्सन ने मिडविकेट के ऊपर से एक जोरदार शॉट लगाया। बॉल सीधे सिक्स के लिए जा रही थी। इसी बीच वहां फील्डिंग कर रहे मनन वोहरा ने हवा में उछलते हुए दोनों हाथों से बॉल को कैच कर लिया, लेकिन बैलेंस नहीं कर सके और खुद बाउंड्री के बाहर गिरने लगे। इसके बाद उन्होंने तत्काल बॉल को फील्ड के अंदर फेंक दिया और सिक्स जाने से बचा लिया।
ऐसा रहा मैच का रोमांच
- हैदराबाद की टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 207 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम इतने ही ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी।
Comment Now