इंटरनेशनल डेस्क.स्विस इंटरनेशनल एयरलाइंस में अगले महीने से कॉकपिट में दो पायलट की मौजूदगी जरूरी नहीं होगी। एयरलाइंस के मुताबिक 2015 में उसने एहतियात के तौर पर दो पायलट जरूरी किए थे। अब समीक्षा में पता चला कि इससे उड़ान के दौरान सिक्युरिटी में कोई इजाफा नहीं होता। इसके चलते 1 मई से यह नियम खत्म किया जा रहा है। रिपोर्ट में बताया गया कि वह स्विस यूरोपीय उड्डयन संरक्षा एजेंसी (ईसा) की सभी अर्हताओं को पहले से पूरा कर रही है और यह कदम उसके सहयोगी एयरलाइंस लुफ्थांसा समूह के साथ मिलकर उठाया गया है।दो पायलट की वजह से ज्यादा देर खुला रहता है गेट...
स्विस ने बताया कि 01 मई से वह दो पायलट का नियम समाप्त करने के साथ ही 2015 से पहले के पुराने प्रावधानों को लागू किया जाएगा और साथ ही सुरक्षा संबंधी अन्य उपाय किए जाएंगे। विश्लेषण में उल्टा यह पाया गया कि दो पायलट के होने से संरक्षा में इजाफा होने की बजाय जोखिम बढ़ता है। मसलन इस कारण कॉकपिट का दरवाजा ज्यादा समय के लिए खुला रहता है।
Comment Now