NKorea के साथ बड़ा विवाद मुमकिन, डिप्लोमैटिक तरीके से निकालेंगे हल: ट्रम्प
Sat, Apr 29, 2017 5:29 PM
वॉशिंगटन. डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर और मिसाइल प्रोग्राम की वजह से उसके साथ बड़ा विवाद मुमकिन है। हालांकि, उन्होंने इसका डिप्लोमैटिक तरीके से हल निकालने को ज्यादा अहमियत देने की भी बात कही। इधर, चीन ने भी न्यूक्लियर टेस्ट पर बैन लगाने की वॉर्निंग दी है। आर्थिक प्रतिबंधों को कड़ा करने पर जोर...
- प्रेसिडेंट ऑफिस में 100 दिनों का टेन्योर पूरा करने के मौके पर ट्रम्प ने मीडिया से कहा, "नॉर्थ कोरिया के साथ किसी बड़े टकराव में उलझने के आसार हैं।"
- उन्होंने कहा कि अमेरिका इस परेशानी का हल शांति से चाहता है, उनका एडमिनिस्ट्रेशन सेना के इस्तेमाल की जगह इकोनॉमिकल बैन बढ़ाने पर जोर दे रहा है।
- ट्रम्प ने कहा, "हम इसका हल डिप्लोमैटिक तरीके से करना चाहते हैं, लेकिन यह बहुत मुश्किल होता जा रहा है। नॉर्थ कोरिया आज हमारे लिए सबसे बड़ी ग्लोबल प्रॉब्लम है।"
चीन की कोशिशों की तारीफ
- ट्रम्प ने नॉर्थ कोरिया पर लगाम लगाने की कोशिशों को लेकर चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग की तारीफ की है।
- उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि जिनपिंग कड़ी मेहनत कर रहे हैं। तय है कि वो अशांति नहीं चाहते। वे अच्छे इंसान हैं।"
- बता दें कि ट्रम्प-जिनपिंग की इस महीने की शुरुआत में फ्लोरिडा में मुलाकात हुई थी। तब ट्रम्प ने चीन को उसके मददगार और पड़ोसी देश नॉर्थ कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था।
चीन ने दी बैन लगाने की वॉर्निंग
- अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि न्यूक्लियर टेस्ट को लेकर चीन ने नॉर्थ कोरिया को वॉर्निंग दी है।
- फॉक्स न्यूज से बातचीत में टिलरसन ने कहा कि नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन सनकी नहीं हैं।
- उन्हाेंने कहा कि नॉर्थ कोरिया के न्यूक्लियर मिसाइल प्रोग्राम पर लगाम लगाने के प्लान में किम जोंग उन इंटरनेशनल कम्युनिटी के लिए मददगार हो सकते हैं।
Comment Now