Thursday, 22nd May 2025

हमसे गलती हुई, अब अपने अंदर झांकेंगे: MCD नतीजों के 3 दिन बाद बोले केजरी

Sat, Apr 29, 2017 5:08 PM

नई दिल्ली. एमसीडी चुनाव के नतीजे आने के 3 दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा, "हमसे गलती हुई है। हमें खुद के बारे में सोचने की जरूरत है।" बीजेपी ने लगातार तीसरी बार दिल्ली म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव में जीत हासिल की। बीजेपी को नॉर्थ, साउथ और ईस्ट एमसीडी के कुल 270 वार्ड में दो-तिहाई बहुमत के साथ 181 सीटें मिलीं। बीजेपी ने पहली बार सभी नए कैंडिडेट्स को चुनाव मैदान में उतारा था। वहीं, 2015 के असेंबली इलेक्शन में रिकॉर्ड जीत के साथ सरकार में आई AAP दूसरे नंबर पर रही थी। बीते दो दिन में कई वालंटियर्स से बात की....
 
- अपने ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा, "बीते 2 दिन में मैंने कई वालंटियर्स और वोटर्स से बात की। सच्चाई हमारे सामने है।"
- "हमने गलतियां कीं लेकिन अब हम अपने अंदर झांककर देखेंगे और उन्हें सही करने की कोशिश करेंगे। ये वक्त फिर से निचले स्तर पर काम करने का है।"
- "कोई भी ऐसे काम न करें जिनसे गलतियां हों। हम वोटर्स और वॉलंटियर्स का शुक्रिया अदा करते हैं।"
- "अब बचाव के लिए दलीलें देने की नहीं, एक्शन लेने की जरूरत है। ये वक्त काम पर फिर से लौटने का है।"
- "अगर हम कभी गिरते भी हैं तो ये जरूरी है कि खुद को उठाएं। सिर्फ एक ही चीज कायम रहती है और वो है बदलाव। जय हिंद।"
 
किसको-कितनी सीट मिलीं?
पार्टी 2017 में सीटें 2012 में सीटें कितना नफा-नुकसान?
BJP 181 138 +46
Cong 30 78 -48
AAP 48 --  
Others 11 56 -45
*तीनों एमसीडी की 272 सीटें हैं। लेकिन 270 पर वोटिंग हुई थी।
 
 
नतीजों के बाद ऐसे चला राजनीतिक घटनाक्रम
 
1) माकन का इस्तीफा
दिल्ली कांग्रेस के प्रेसिडेंट अजय माकन ने एमसीडी इलेक्शन में कांग्रेस की हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि एक साल तक वे कांग्रेस के आम वर्कर की तरह काम करेंगे। माकन ने कहा- इलेक्शन कमीशन को ईवीएम की जांच करनी चाहिए। हमें इलेक्शन कमीशन पर भरोसा है, ईवीएम पर नहीं।
 
2) आम आदमी पार्टी में फूट?
- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''बीजेपी को मोदी लहर नहीं, ईवीएम लहर से जीत मिली है। ये यूपी, उत्तराखंड वाली ही लहर है। अगर लोकतंत्र ईवीएम से तय होने लगेगा तो ये आजादी के लिए बड़ा खतरा है। हर नागरिक को सोचना होगा कि देश को ईवीएम लहर से कैसे बचाया जाए। बीजेपी लोकतंत्र को खत्म कर ईवीएम के रूप में तानाशाही लाना चाहती है।''
-हालांकि, आप सांसद भगवंत मान ने हार का ठीकरा पार्टी लीडरशिप पर फोड़ा। एक इंटरव्यू में मान ने कहा, ''हार के लिए ईवीएम नहीं, पार्टी की स्ट्रैटजी जिम्मेदार है। हम सबको अपने अंदर झांकना चाहिए।''
- आप विधायक अलका लांबा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले तीनों वार्ड में पार्टी की हार के बाद कहा, ''मैं हार की जिम्मेदारी लेते हुए विधायकी और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की पेशकश करती हूं।''
 
3) बीजेपी ने मोदी को दिया क्रेडिट
- कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, "देश में नरेंद्र मोदी की स्वीकृति बढ़ी है। दिल्ली में जीत इसकी पुष्टि करती है। दिल्ली की जनता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नकारात्मक और बहानेबाजी की राजनीति नहीं चलेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery