मुझसे कहा राइफल छीनो, वरना मार देंगे: J&K में पकड़ा गया आतंकी बोला
Sat, Apr 29, 2017 5:07 PM
श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने शुक्रवार को एक बैंक के पास सीआरपीएफ जवानों पर हमला बोल दिया। सिक्युरिटी फोर्सेस ने आतंकियों की घेराबंदी शुरू की। एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी जिंदा दबोच लिया गया, जबकि उसका साथी भागने में कामयाब रहा। आतंकी के कबूलनामे का वीडियो सामने आया है। उसने बताया, ''मुझे बंदूक चलाना नहीं आता। साथी (हैंडलर) ने बैंक के पास आकर मुझसे कहा कि राइफल छीनो, नहीं तो तुम्हें मार देंगे।'' फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान भी जख्मी हुआ। आतंकी से पूछताछ में कई खुलासे...
- वीडियो में आतंकी ने अपना नाम मुनीर पिता का नाम गुलाम हसन मल्लाह बताया है, वह गणेशपुरा बिजबेहरा का रहने वाला है। साथी राजा ने उसे जवान की राइफल छीनने को कहा था। फायरिंग के दौरान वो भाग निकला। राजा के पास एक पिस्टल थी।
- आतंकी ने कहा, ''वे ग्वारीपुरा से किराए की टाटा सूमो में सवार होकर अनंतनाग पहुंचे। बैंक लूट को अंजाम देकर इसी गाड़ी से वापस भागने की प्लानिंग थी। सूत्रों के मुताबिक, दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखते हैं।
आर्मी कैंप पर हुआ था हमला
- कुपवाड़ा के पंजगाम स्थित आर्मी कैंप पर गुरुवार तड़के तीन आतंकियों ने हमला किया था। आर्मी जवानों ने एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। जबकि एक फरार हो गया।
- इस हमले में आर्मी के एक कैप्टन, एक जेसीओ और एक जवान शहीद हो गए थे। गनर ऋषि भी जख्मी हुए। इसी जाबांज ने जान की परवाह किए बिना दो आतंकियों को मार गिराया।
- ऋषि ड्यूटी पर थे और जब उन्होंने आतंकियों को आते देखा तो पोजिशन ले ली। आतंकियों ने उनके सिर पर गोली मारी लेकिन वो बुलेटप्रूफ हेल्मेट के चलते बच गए थे।
Comment Now