इंदौर। मतमतांतर के साथ इस बार दो दिन 28 और 29 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। इस मौके पर दो दिन मंगलकारी त्रिवेणी संयोग बनेगा। पहले दिन शुक्रवार को सूर्य-चंद्र और शुक्र उच्च का है और बुधादित्य और सौभाग्य योग रहेगा जबकि दूसरे दिन शनिवार को सर्वार्थ सिद्ध, अमृत सिद्धि और शोभन योग की मंगलकारी त्रिवेणी संयोग बनेगा। दो दिन तक शहर में उत्सवी उल्लास छाएगा।
इस अवसर पर जहां ब्राह्मण समाज के आराध्य भगवान परशुराम की शोभायात्रा, महाआरती और यज्ञोपवित संस्कार के साथ कई कार्यक्रम होंगे वहीं जगह-जगह विभिन्न समाजों के सामूहिक विवाह भी होंगे। शहरभर मेे शहनाई बजेगी और निजी और सामूहिक विवाह की धूम रहेगी।
पं. ओम वशिष्ठ के अनुसार तृतीया तिथि 28 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे लगेगी जो अगले दिन 29 को सुबह 7 बजे तक रहेगी। ऐसे में अलग पंचांगों में अक्षय तृतीय अलग-अलग दिन बतलाई गई है।
Comment Now