Thursday, 22nd May 2025

रिलायंस जियो FTTH ब्रॉडबैंड: सस्ती कीमत में मिलेगा हाई स्पीड डाटा

Fri, Apr 28, 2017 4:24 PM

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने अपनी एंट्री से ही टेलिकॉम जगत में हड़कंप मचा दिया था। टेलिकॉम सेवाओं से अलग जियो एक बार 4G क्रांति लाने की तैयारी कर रहा है। खबरों की मानें तो रिलायंस जियो जून में अपनी फाइबर सेवा को लॉन्च कर सकता है। कंपनी की यह नई सर्विस फाइबर-टू-दी-होम यानि FTTH ब्रॉडबैंड होगी।

TeleAnalysis से कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि “हम कई शहरों में एक ट्रायल कर रहे हैं। ये ट्रायल सफल हो रहे हैं और हम कमर्शियल लॉन्च के लिए तैयार हैं”। कंपनी ने कहा है कि उनकी नई सर्विस के तहत बेहद सस्ती कीमत में हाई-स्पीड डाटा दिया जाएगा।

पिछले साल आई खबरों के मुताबिक, कंपनी हाई-स्पीड FTTH सर्विस को देश के अलग-अलग शहरों में टेस्ट कर रही थी। जियोफाइबर यूजर द्वारा भेजे गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, कंपनी 1 जीबीपीएस तक की स्पीड दे रही थी। टेस्टिंग फेज के दौरान 743 एमबीपीएस डाउनलोडिंग स्पीड मिलना काफी बेहतर माना जा रहा था।

रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की स्पीड मुहैया कराएगी। कंपनी के एक सोर्स ने बताया कि प्लान 100 एमबीपीएस की स्पीड से शुरु होंगे। साथ ही ये भारतीय यूजर्स के लिए अब तक की सबसे सस्ती ब्रॉडबैंड सर्विस होगी।

कहां-कहां मिलेगी जियो FTTH सर्विस?

इससे पहले आई खबरों के मुताबिक, जिन शहरों में कंपनी FTTH सर्विस को टेस्ट कर रही है उनमें मुंबई और पुणे भी शामिल हैं। कंपनी 1 जीबीपीएस फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस देशभर के टॉप 100 शहरों में उपलब्ध कराई जाएगी। आपको बता दें कि भारत दुनियाभर में इंटनेट स्पीड के पैमाने पर 114 नंबर पर खड़ा है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery