IPL मैच में बैट्समैन ने मारा 105 मी लंबा सिक्स, छत पर जाकर टकराई बॉल
Fri, Apr 28, 2017 4:14 PM
स्पोर्ट्स डेस्क. IPL-10 के 31st मैच में गुजरात लायन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच में गुजरात के बैट्समैन एरोन फिंच ने जबरदस्त बैटिंग करते हुए केवल 34 बॉल 72 रन बनाए। अपनी इनिंग के दौरान उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए। इनमें से एक सिक्स तो काफी लंबा था, जिसकी चर्चा भी खूब हो रही है। मारा 105 मीटर लंबा सिक्स...
- गुजरात की इनिंग के दौरान पांचवें ओवर की पहली बॉल पर ब्रेंडन मैक्कुलम के आउट होने के बाद एरोन फिंच बैटिंग करने उतरे। सैमुअल बद्री के इस ओवर की दूसरी बॉल को फिंच ने खाली छोड़ दिया। लेकिन अगली बॉल पर उन्होंने इतना जोरदार सिक्स लगाया कि सब देखते रह गए।
- फिंच ने बद्री की इस बॉल पर मिडविकेट के ऊपर से जोरदार शॉट लगाया। ये शॉट इतना दमदार था कि बॉल सीधे स्टेडियम की छत से जाकर टकराई। इस सिक्स की लंबाई 105 मीटर थी और ये मैच का सबसे लंबा सिक्स बना।
ऐसा था मैच का रोमांच
- मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवरों में 134 रन बनाए।
- जवाब में टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने 13.5 ओवरों में 135 रन बनाकर मैच जीत लिया। एंड्रू टाई मैन ऑफ द मैच चुने गए।
Comment Now