सीरिया के दमिश्क एयरपोर्ट में ईंधन के टैंकों के पास हुआ ब्लास्ट dainikbhaskar.com | Apr 27, 2017, 12:26 IST
Fri, Apr 28, 2017 4:11 PM
इंटरनेशनल डेस्क.सीरिया में दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज तड़के विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि विस्फोट वेपंस डिपो के पास हुआ। इस डिपो का इस्तेमाल ईरान समर्थक मिलिशिया को हथियारों की सप्लाई के लिए किया जाता है। हालांकि, अब तक इसके कारणों का पता नहीं चला है। विस्फोट से वेपंस को नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है।
हिजबुल्लाह ने लगाया इजरायल पर आरोप
- इस विस्फोट को लेकर हिजबुल्लाह समर्थक अल मनार टेलीविजन ने कहा कि यह इजरायली हवाई हमले के कारण हाे सकता है।
- टेलीविजन का कहना है कि विस्फोट के प्रारंभिक संकेतों से पता चलता है कि इससे सिर्फ कुछ सामानों को क्षति हुई है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
- हिजबुल्ला सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद का सहयोगी है जो देश में गृह युद्ध में उसका साथ दे रहा है। हालांकि, इजरायली आर्मी ने इससे साफ इनकार किया है।
Comment Now