तड़के सुबह होटल में लगी आग, सोए गेस्ट को आनन-फानन में निकाला
Wed, Apr 26, 2017 7:41 PM
रायपुर।शहर के तेलीबांधा थाना इलाके में एक होटल में अलसुबह 4 बजे आग लग गई। आग की लपटें देख शोर-शराबा मच गया। होटल के कर्मचारी मौके से भागे और थाने में मामले की सूचना दी। सूचना पर पर तेलीबांधा थाने की पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। जानिए पूरी घटना...
- रात में होटल लालबाग में सो रहे कर्मचारियों की नींद धुंए से खुली।
- उन्होंने देखा कि होटल में आग की लपटें उठने लगी हैं।
- ऐसे में सारे कर्मचारी भागे और पुलिस को सूचना दी।
- होटल के ग्राउंड फ्लोर पर बने पार्टी हॉल में आग थी। 3 मंजिला होटल के बाकी फ्लोर पर करीब 12 गेस्ट ठहरे थे।
- आनन-फानन में उन्हें वहां से निकाला गया।
- मौके पर 6 दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर डेढ़ घंटे में काबू पा लिया।
- लोगों की जान बच गई, लेकिन फर्निचर जलकर खाक हो गए।
Comment Now