Thursday, 22nd May 2025

वोडाफोन का नया ऑफर, हर महीने फ्री मिलेगा 9 जीबी 4जी डाटा

Wed, Apr 26, 2017 7:34 PM

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के 'धन धना धन' ऑफर को टक्कर देने के लिए देश की सभी टेलिकॉम कंपनियां हर रोज कोई न कोई प्लान ला रही हैं। इस फेहरिस्त में वोडाफोन इंडिया ने भी उपभोक्ताओं के लिए एक स्पेशल ऑफर पेश किया है।इसके अंतर्गत वोडाफोन के पोस्टपेड यूजर्स को न्यू 4जी हैंडसेट पर हर महीने 9 जीबी 4जी डाटा बिल्कुल मुफ्त मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को किसी तरह का कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा। यह डाटा यूजर के रेग्यूलर प्लान में मिलने वाले डाटा से अलग होगा। यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।

इस ऑफर का लाभ ऐसे उठाएं

1. इसके लिए वोडाफोन पोस्टपेड यूजर्स को सबसे पहले वोडाफोन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2. इसके बाद स्पेशल ऑफर के सेक्शन मे जाएं। अब न्यू 4जी हैंडसेट ऑफर पर क्लिक करें।

3. अब अपना वोडाफोन पोस्टपेड नंबर डालें।

4. इसके बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगा।

5. यह OTP आपको वेबसाइट पर डालकर इस स्पेशल ऑफर का लाभ उठाया जा सकेगा।

नोट: इस ऑफर का लाभ केवल वही यूजर्स उठा सकते हैं, जिनके पास RED प्लान हो। साथ ही उन्हें उस प्लान में 1 जीबी या उससे कम डाटा मिलता हो। यह प्लान RED FAMILY यूजर्स को नहीं दिया जाएगा।

इससे पहले मंगलवार को वोडाफोन ने अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए रोमिंग पैक पेश किया था। कंपनी ने कहा है कि नए प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा। अनलिमिटेड प्लान केवल अमेरिका, दुबई और सिंगापुर के लिए ही वैध है।

इसके अलावा दूसरे देशों में इन पैक्स के साथ मुफ्त इनकमिंग कॉल दी जाएगी। साथ ही डाटा के लिए एक रुपये प्रति एमबी और आउटगोइंग कॉल के लिए एक रुपये प्रति मिनट का शुल्क देना होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery