अभिनय से निर्माण क्षेत्र में कदम रखने वाली एक्ट्रेस रिचा चड्ढा का कहना है कि वह बहुत पहले ही निर्माता बनना चाहती थीं, लेकिन वह उस वक्त नहीं कर पाईं। लेकिन पांच साल के इंतजार के बाद ही सही आखिरकार वह फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़ ही गई।
रिचा कहती हैं, 'मैंने जब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की थी, उसी वक्त मैं चाहती थी कि प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाऊं, लेकिन तब मैं सिर्फ 24 वर्ष की थी। मेरे पास कोई मैनेजर नहीं था। मुझे कोई जानकारी नहीं थी। उस वक्त मुझे लोगों ने समझाया कि यह बहुत जल्दबाजी है, अभी मुझे इस दिशा में आगे नहीं बढ़ना चाहिए। लेकिन अब पांच साल बाद पंजाबी शॉर्ट फिल्म 'खून आली चिट्ठी' से मैं अपना सपना पूरा कर रही हूं। मैं चाहती हूं कि युवा जो सोचते हैं, उसमें वे आगे बढ़ें।'
उल्लेखनीय है कि शॉर्ट फिल्म 'खून आली चिट्ठी' 25 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक युवा लड़के की कहानी है, जिसमें 90 के दशक को दर्शाने की कोशिश है।
Comment Now