22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और इस दौरान आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकवादियो का सफाया भी किया।
इसके बाद भारत ने लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कसा और भारत सरकार ने भारतीय डेलिगेशन के सात दलों को विश्व भर के अलग-अलग देशों के दौरे पर भेजा, जहां सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता भारत का पक्ष रख रहे हैं और पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद शशि थरूर जो एक डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे हैं, उन्होंने पनामा में भारत द्वारा 2016 में किए गए सर्जिकल स्ट्राइल फिर 2019 में पुलवामा हमले के बाद किए गए बालाकोट एअर स्ट्राइक और फिर अभी ऑपरेशन सिंदूर की जमकर तारीफ की।
इसके बाद कांग्रेस के ही नेता उदित राज ने थरूर पर निशाना साधना शुरू कर दिया और कहा कि यूपीए की पिछली सरकार ने पाकिस्तान पर 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था।
उदित राज की इन बातों का शशि थरूर ने जवाब दिया है और उन्होंने दो टूक बोलते हुए कहा कि उनके पास करने के लिए बहुत जरूरी काम है, उनको कोई फर्क नहीं पड़ता है।
Comment Now