Saturday, 12th July 2025

PoK खुद लौटकर आएगा और कहेगा...', राजनाथ सिंह बोले- वहां के लोग हमारे अपने

Thu, May 29, 2025 1:08 PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान की नींद उड़ाने वाला बयान दिया है। उन्होंने PoK को लेकर बड़ा बयान दिया है। राजनाथ ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि पीओके में रहने वाले ज्यादातर लोग भारत से गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं, बस कुछ ही लोग हैं जिन्हें गुमराह किया गया है।

 

पीओके के लोग हमारे अपने

उन्होंने कहा, 'पीओके में रहने वाले हमारे भाइयों की स्थिति वीर योद्धा महाराणा प्रताप के छोटे भाई शक्ति सिंह जैसी ही है। भारत हमेशा दिलों को जोड़ने की बात करता है। पीओके के लोग हमारे अपने हैं। हम 'एक भारत, महान भारत' के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं।'

बहुत कुछ कर सकते थे...

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी प्रणालियों ने पूरी दुनिया को चौंका दिया क्योंकि हमारे प्लेटफॉर्म, सिस्टम ने अपनी ताकत दिखाई। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को हम अधिक नुकसान पहुंचा सकते थे, लेकिन हमने संयम बरता।

 

आतंकवाद और पीओके पर ही बातचीत होगी

उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान को आतंकवाद का कारोबार चलाने की भारी कीमत का एहसास हो गया है। हमने आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को फिर से तैयार और परिभाषित किया है। हमने पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों और बातचीत के दायरे को फिर से निर्धारित किया है। अब से जब भी बातचीत होगी, तो वह केवल आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बारे में होगी। पाकिस्तान के साथ किसी अन्य मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी।

 

रक्षा मंत्री ने कार्यक्रम में बताया कि भारत का रक्षा निर्यात अब 23,500 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड आंकड़े पर पहुंच गया है। आज हम सिर्फ लड़ाकू विमान या मिसाइल सिस्टम नहीं बना रहे हैं। हम नए जमाने की युद्ध तकनीक की भी तैयारी कर रहे हैं। आज यह साबित हो गया है कि रक्षा में मेक-इन-इंडिया भारत की सुरक्षा और समृद्धि दोनों के लिए आवश्यक है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery