Thursday, 22nd May 2025

सामान्य हो रहे हालात… भारत-पाक सीमा पर शांति, फिर चालू हुए 32 एयरपोर्ट, DGMO लेवल की वार्ता आज

Mon, May 12, 2025 11:59 AM

भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक हुए युद्ध विराम से कई सवाल उठ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि पर्दे के पीछे अभी भी बहुत कुछ चल रहा है, जिसके बारे में दोनों देशों की आवाम को पता नहीं है। इसमें अमेरिका की भूमिका पर भी उठ रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम के बाद 12 मई, सोमवार का दिन बहुत अहम होने जा रहा है। आज दोनों देशों के बीच डीजीएमओ (DGMO) स्तर की वार्ता शुरू होगी।

 

इससे पहले सोमवार सुबह भारतीय सेना ने बताया कि बीती रात सीमा पर पूरी तरह से शांति (India Pakistan ceasefire) रही। 19 दिन बाद यह पहला मौका था, जब किसी तरफ से गोलीबारी (LoC border tension) नहीं की गई। इस बीच, भारत में उन 32 एयरपोर्ट पर कामकाज फिर बहाल कर दिया गया है, जिन्हें तनाव के बाद बंद कर दिया गया था। इनमें से अधिकांश सीमावर्ता राज्यों के हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery