Saturday, 12th July 2025

पाकिस्‍तान से लड़ाई का भारत पर नहीं पड़ेगा खास फर्क... चीन की हालत होगी पतली, ये अनुमान कैसे?

Tue, May 6, 2025 6:53 PM

मूडीज रेटिंग्स ने भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान घटाकर 2025 के लिए 6.3% कर दिया है। इसका कारण वैश्विक नीतिगत अनिश्चितता और व्यापार प्रतिबंध हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव भी विकास पर असर डाल सकता है। वहीं, चीन की अर्थव्यवस्था में भी अगले दो सालों में गिरावट आने की आशंका है।

 

मूडीज रेटिंग्स ने मंगलवार को भारत की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) विकास दर के अनुमान को थोड़ा घटा दिया है। 2025 के लिए यह अनुमान 6.5% से घटाकर 6.3% कर दिया गया है। इसका कारण वैश्विक नीतिगत अनिश्चितता और व्यापार प्रतिबंधों को बताया गया है। मूडीज का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव से भी विकास पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि, रेटिंग एजेंसी ने 2026 के लिए भारत के विकास का अनुमान 6.5% पर बरकरार रखा है। 2024 में यह अनुमानित 6.7% था। इसका मतलब है कि पाकिस्‍तान से टेंशन का भारत पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं, मूडीज रेटिंग्स के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था अगले दो सालों में धीमी हो जाएगी। व्यापार तनाव बढ़ने और वैश्विक आर्थिक स्थितियों के कारण निवेश और उपभोक्ता विश्वास पर असर पड़ेगा। इससे चीन की जीडीपी ग्रोथ 4% से नीचे जा सकती है। रिपोर्ट में 2025 में बीजिंग की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ 3.8% और 2026 में 3.9% रहने का अनुमान है।

मूडीज ने अपनी ग्लोबल मैक्रो आउटलुक 2025-26 (मई अपडेट) में कहा है कि अमेरिका में नीतिगत अनिश्चितता, व्यापार तनाव और वित्तीय बाजार में अस्थिरता के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है। एजेंसी का कहना है कि वैश्विक निवेशक और व्यवसाय भू-राजनीतिक बदलावों के कारण अपनी रणनीतियों को बदल रहे हैं। इससे लागत बढ़ने और निवेश और विस्तार के फैसलों पर असर पड़ने की संभावना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery