लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जिलाधिकारी और कमिश्नर का पदभार संभालने वाले आईएएस कौशल राज शर्मा से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। सीनियर आईएएस कौशल राज शर्मा को लखनऊ से सीधे दिल्ली बुला लिया गया है। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में बुलाया गया है। ऐसे में चर्चा है कि इस कौशल राज शर्मा को दिल्ली में बहुत बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक 2006 बैच के आईएएस अधिकारी वाराणसी के पूर्व डीएम कौशल राज शर्मा की पीएमओ से नजदीकियां रही है। साथ ही वाराणसी में अपने शानदार काम के चलते चर्चा में रहे हैं। यही वजह है कि उन्हें एक के बाद एक बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है।
इससे पहले अप्रैल महीने में योगी सरकार ने यूपी के 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया था। इसमें सबसे बड़ा नाम वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा का था। यूपी सरकार ने कौशल राज शर्मा का तबादला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बना दिया था। हालांकि सीएम योगी का सचिव बनने के कुछ दिन बाद ही दिल्ली से एक बहुत बड़ा आदेश आ गया है। इसके तहत आईएएस कौशल राज शर्मा को दिल्ली बुला लिया गया है। उन्हें प्रतिनियुक्ति पर एजीएमयूटी कैडर में बुलाया गया है। फिलहाल तीन साल के लिए प्रतिनियुक्ति मिली है। उन्हें पीएमओ का बेहद खास माना जाता है।
Comment Now